Weekly Horoscope 6 to 12 Oct 2024
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि के जातकों के लिए यदि सप्ताह के उत्तरार्ध का कुछ समय छोड़ दिया जाए तो पूरा हफ्ता अनकूल रहने वाला है। आप परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हैं या फिर आप अपना करियर या कारोबार विदेश में चाहते हैं तो आपकी राह में आ रही बाधाएं स्वत: दूर होती नजर आएंगी और इस दिशा में किये जा रहे सारे प्रयास सफल होंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। आपके सोचे हुए कार्य इस सप्ताह समय से पूरे होंगे और कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी कार्य विशेष को लेकर अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। हालांकि आपको आपकी परिश्रम का पूरा फल प्राप्त होगा।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह भी कार्य विशेष को करते समय सूझबूझ से काम लेना होगा। आपको लोगों की छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचना होगा अन्यथा आर्थिक नुकसान झेलने के साथ ही आपके बने-बनाए संबंधों में दरार आ सकती है। यात्रा के दौरान सामान और सेहत का खूब ख्याल रखें। इस सप्ताह स्वयं की सेहत के साथ माता की सेहत भी आपकी चिंता का विषय बन सकती है। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको लोगों की बातों पर तुरंत रिएक्ट करने से बचना होगा। लव पार्टनर के व्यवहार में आए बड़े बदलाव से के चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रह सकता है। संबंधों को बेहतर बनाए रखने के लिए संवाद का सहारा लें।
उपाय: प्रतिदिन श्री सूक्त का पाठ करें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की खूब तारीफ होगी। आप लंबे समय से अपनी नौकरी में बदलाव के लिए प्रयासरत थे तो इस सप्ताह आपके पास कहीं से शुभ समाचार आ सकता है। आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है। आपका कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति के योग बनेंगे। मन प्रसन्न रहेगा। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की कामना पूरी हो सकती है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ आपकी अच्छी ट्यूनिंग बनी रहेगी। सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। अपने कामकाज के तरीके और लोगों के साथ बात-व्यवहार में बदलाव की बहुत ज्यादा आवश्यकता रहेगी। छात्रों का मन पढ़ाई-लिखाई से उचट सकता है। घरेलू महिलाओं का मन धार्मिक-आध्यात्मिक कार्यों में खूब रमेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी तीर्थ स्थान की यात्रा भी संभव है। इस दौरान आपकी किसी पुराने मित्र या प्रिय व्यक्ति से मुलाकात संभव है। यदि आप किसी के साथ मिलकर किसी नये कार्य अथवा व्यवसाय करने की सोच रहे हैं तो आपको बहुत सोच-समझकर ही कदम आगे बढ़ाना चाहिए। प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए लव पार्टनर पर भावनात्मक दबाव न बनाएं।
उपाय: प्रतिदिन श्री सुंदरकांड का पाठ करें।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मनचाही मुराद पूरी करने वाला साबित होगा। आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मनचाही सफलता और लाभ की प्राप्ति होगी। करियर-कारोबार में पूरे सप्ताह अनुकूलता बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग और समर्थन बना रहेगा। यदि आप लंबे समय से किसी स्थान विशेष पर तबादले अथवा किसी महत्वपूर्ण पद को पाने के लिए प्रयासरत थे तो इस सप्ताह आपको अप्रत्याशित रूप से वह मिल सकता है। अचानक से लंबी अथवा छोटी दूरी की गई यात्रा आपकी प्रगति एवं लाभ का बड़ा कारण बन सकती है। घर-परिवार से प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। पिता की तरफ से स्नेह मिलता रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन सूर्याष्टकं का पाठ करें।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। आप अपने करियर और कारोबार के लिए जितना परिश्रम और प्रयास करेंगे आपको उतनी ही ज्यादा सफलता हासिल होगी। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा उठाए गये कदमों की प्रशंसा होगी। अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न रहेंगे और कनिष्ठ लोगों का पूरा सहयोग-समर्थन मिलता रहेगा। सप्ताह के मध्य में आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। इस दौरान किसी योजना अथवा किसी व्यक्ति विशेष के पास फंसे हुए धन की प्राप्ति होगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों की बाजार में साख बढ़ेगी। दैनिक आय के आधार पर आप अपने कार्यक्रमों में इस दौरान बड़ा बदलाव ला सकते हैं। प्रेम संबंध और दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। आर्थिक हानि का योग बन रहा है। आपको किसी कार्य विशेष के लिए बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है। जिसके कारण बना बनाया बजट गड़बड़ा सकता है। व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए थोड़ा अनुकूल रहेगा। जिसमें होने वाले लाभ से काफी हद तक आर्थिक संतुलन बनाने में कामयाब हो जाएंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में गलतफहमी के चलते किसी प्रिय व्यक्ति के साथ तकरार हो सकती है। प्रेम-प्रसंग में भी आपको अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता के लिए अथक परिश्रम की आवश्यकता रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन बजरंग बाण का पाठ करें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल है लेकिन फिर भी आपको इस सप्ताह कोई भी कदम जल्दबाजी अथवा आवेश में आकर उठाने से बचना चाहिए अन्यथा आपको मिलने वाली सफलता और लाभ का प्रतिशत कम हो सकता है। करियर और कारोबार की दृष्टि से सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध कहीं ज्यादा उत्तम रहने वाला है। इस दौरान किसी महिला मित्र की मदद से लंबे समय से अटका काम पूरा हो सकता है। बेरोजगार लोगों को रोजगार की प्राप्ति हो सकती है तो वहीं पहले से कार्यरत लोगों की कार्यक्षमता उभर कर आएगी। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। प्रेम संबंध में मधुरता बनी रहेगी। जीवनसाथी की तरफ से सुख प्राप्ति होगी।
उपाय: प्रतिदिन श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। आपको कामकाज के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं नये संबंधों को बढ़ाने में मददगार साबित होगी। आप अपने आजीविका के क्षेत्र में आमूलचूल बदलाव लाने की योजना बना सकते हैं। हालांकि ऐसा करने से पहले आपको अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। घर-परिवार से जुड़े बड़े निर्णय लेते समय आपको स्वजनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। कुटुम्ब में आपकी पूछ बढ़ेगी। प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे। खानपान एवं दिनचर्या सही रखें।
उपाय: प्रतिदिन श्री सुंदरकांड का पाठ करें।
Weekly Horoscope 6 to 12 Oct 2024
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह मीन राशि के लोगों को अहं और वहम से बचना होगा। आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपको कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ और कनिष्ठ दोनों के साथ सामंजस्य बनाकर चलना उचित रहेगा। व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए अधिक शुभता लिए हुए है। आप किसी नये व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं या फिर पुराने कारोबार को ही विस्तार देना चाहते हैं तो आपको ऐसा करने से पहले अपने शुभचिंतकों की राय जरूर लेनी चाहिए। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। आपकी अपने लव अथवा लाइफ पार्टनर से अपेक्षाएं थोड़ी ज्यादा रह सकती हैं।
उपाय: प्रतिदिन श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।