Weekly Horoscope 3 Dec to 9 Dec 2023
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह आपको किसी भी काम को खूब सोच विचारकर करने की जरूरत रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में आपको अधिक प्रयास के बाद ही कार्यों में सफलता या फिर कहें मनचाहा फल मिल सकेगा। मेष राशि के जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में बेहद चौकन्ना रहना होगा क्योंकि इस सप्ताह आपके विरोधी आपकी छवि को खराब करने के लिए तमाम तरह की साजिश रच सकते हैं। अपनी योजनाओं और कमजोरियों को शत्रु पक्ष के सामने उजागर न करें अन्यथा वे उसका गलत तरीके से लाभ उठाने की कोशिश कर सकते हैं।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
यह सप्ताह आपके लिए सामान्य सुख और उन्नति कारक रहेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। कुला मिलाकर इस सप्ताह आपको कारोबार में अपेक्षा के अनुरूप कम लाभ मिल पाएगा। यदि आप व्यवसाय या फिर प्रापर्टी में पूंजी निवेश करने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने से पहले अपने शुभचिंतकों की राय जरूर लेनी चाहिए अन्यथा आपको बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।लव पार्टनर हो या फिर लाइफ पार्टनर उसके साथ बेहतर तालमेल बिठाने के लिए आपको स्वयं की तरफ से प्रयास करने होंगे।
उपाय: प्रतिदिन गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातक यदि इस सप्ताह अपने लक्ष्य पर फोकस करते हुए अपने समय और ऊर्जा का सदुपयोग करने में कामयाब रहते हैं तो उन्हें अपने काम में अपेक्षा से अधिक लाभ और सफलता मिल सकती है। इस सप्ताह आपको लोगों की छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचते हुए अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखना होगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को सप्ताह के उत्तरार्ध में कोई बड़ा शुभ समाचार मिल सकता है। कामकाजी महिलाओं के लिए भी यह समय शुभ फल प्रदान करने वाला है। प्रेम-प्रसंग की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है।
उपाय: प्रतिदिन शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे और आपको उसमें अपेक्षा से अधिक सफलता और लाभ की प्राप्ति होगी। परिवार में भौतिक सुख संसाधनों की वृद्धि होगी। सप्ताह के पूर्वार्ध में ही भूमि, भवन, वाहन के क्रय-विक्रय की कामना पूरी हो सकती है। माता-पिता की ओर से आपको यथासंभव सुख, सहयोग आदि की प्राप्ति प्राप्त होता रहेगा। किसी बहुप्रतीक्षित चीज की प्राप्ति से आपका मन प्रसन्न रहेगा। घर-परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होने के योग बनेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के लिए सप्ताह शुभ साबित होने वाला है। सप्ताह की शुरुआत व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए ही अत्यंत ही शुभ साबित होने वाली है। इस दौरान आप बाजार में आई तेजी का लाभ उठाने में कामयाब हो जाएंगे। आप लंबे समय से अपने व्यवसाय में विस्तार की योजना बना रहे थे तो इस सप्ताह वह पूरी होती नजर आएगी। खास बात यह कि ऐसा करते समय आपको अपने इष्ट-मित्रों और परिजनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। सप्ताह की शुुरुआत का समय भूमि, भवन, वाहन आदि के क्रय-विक्रय हेतु शुभ साबित होगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन लक्ष्मीनारायण की विधि-विधान से पूजा करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने काम को किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचना होगा अन्यथा बना-बनाया काम भी बिगड़ सकता है। इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र पर सीनियर और जूनियर का अपेक्षाकृत कम ही सहयोग मिल पाएगा। ऐसे में किसी भी कार्य को समय पर पूरा करने के लिए आपको अतिरिक्त समय और उर्जा खर्च करनी पड़ेगी। साथ ही साथ अपनी रणनीतियों को गुप्त रखने की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह के मध्य में आपको स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हो सकती है। किसी तीसरे व्यक्ति की दखलंदाजी के कारण लव पार्टनर के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है।
उपाय: प्रतिदिन बजरंग बाण का पाठ करें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह सोचे हुए कार्यों को समय पर पूरा करने तथा उसमें मनचाही सफलता पाने के लिए अपनी ऊर्जा और समय का प्रबंधन करके चलना होगा। सप्ताह के उत्तारार्ध में आप अपनी जिद और गुस्से पर जितना नियंत्रण रखेंगे आपके लिए उतना ही अच्छा रहेगा। इस दौरान आप अपनी वाणी और व्यवहार पर काबू रखें अन्यथा इसके कारण आपके वर्षों से बने संबंध टूट सकते हैं। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए प्रतिकूल रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ मेल-मुलाकात में अड़चनें आएंगी, जिसके कारण आपका मन खिन्न रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन नारायण कवच का पाठ करें।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने भाग्य के भरोसे बैठे रहने की बजाय कर्म पर भरोसा करना होगा। इस सप्ताह आपको कठिन परिश्रम करने पर ही मनचाही सफलता और लाभ की प्राप्ति संभव हो पाएगी। कार्यक्षेत्र हो या फिर आपका घर-परिवार आपको दूसरों से मिलने वाले सुख-सहयोग की अपेक्षा छोड़कर स्वयं की मेहनत से ही अपने कार्यों की सिद्धि के लिए प्रयास करने होंगे। आलस्य और अभिमान से बचते हुए अपनी दिनचर्या को सकारात्मक बनाने का प्रयास करना होगा। घरेलू एवं स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती हैं।
उपाय: प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें।
कुंभ राशि / Weekly Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अपनी योजनाओं को गुप्त रखने की बहुत आवश्यकता रहेगी अन्यथा आपके विरोधी उसमें बाधाएं डाल सकते हैं। ऐसे में जब तक कार्य न पूर्ण हो जाय तब तक किसी को न बताएं। आर्थिक लाभ की दृष्टि से यह सप्ताह मध्यम रहने वाला है। ऐसे में इस सप्ताह किसी योजना या व्यवसाय में पूंजी का निवेश सोच-समझकर करें। सप्ताह के पूर्वार्ध में भौतिक सुख, संसाधनों की वस्तुओं अथवा घर की मरम्मत आदि पर आपको जमापूंजी से बड़ी धन राशि खर्च करनी पड़ सकती है।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव चालीसा का पाठ करें।
Weekly Horoscope 3 Dec to 9 Dec 2023
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और लाभ को लिए रहने वाला है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे, जिसके कारण आपके भीतर एक अलग ही उत्साह और ऊर्जा देखने को मिलेगी। माता-पिता की ओर से भी आपको यथासंभव सुख, सहयोग की प्राप्ति होती रहेगी। परिवार के सदस्य के साथ आपका व्यवहार भी अधिक सौहार्दपूर्ण रहेगा। घर के किसी प्रिय सदस्य के विवाह तय होने पर खुशियों का माहौल रहेगा। घर में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। सप्ताह के पूर्वार्ध में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कोई बड़ा शुभ समाचार मिल सकता है।
उपाय: प्रतिदिन श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।