Weekly Horoscope 29 January to 4 February 2023
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। कन्या राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में मिले टारगेट को पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करने की जरूरत रहेगी। सिर्फ कार्यक्षेत्र ही नहीं बल्कि जीवन से जुड़े जिस भी क्षेत्र में कार्य सिद्धि के लिए प्रयास करेंगे, उसमें अत्यधिक परिश्रम के पश्चात ही सफलता प्राप्त होगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह अपेक्षा मुकाबले थोड़ा कम लाभ देने वाला रहेगा। हालांकि इस दौरान किया गया निवेश भविष्य में बड़े लाभ का कारण बन सकता है, लेकिन भूलकर भी जोखिम भरा निवेश न करें और यदि पार्टनरशिप में कोई काम कर रहे हैं तो अपने अपने साझेदार को विश्वास में लेकर आगे बढ़ें। दांपत्य जीवन भी सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह जोश में आकर होश खोने से बचना होगा। आप अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखें और किसी भी काम को कल पर टालने से बचें, अन्यथा पास आई सफलता हाथ से निकल सकती है। कार्यक्षेत्र में किसी के साथ मतभेद होने पर अपना विरोध नम्रता के साथ जताएं अन्यथा आपका गलत व्यवहार आपको सही होते हुए गलत साबित होने का बड़ा कारण बन सकता है। सप्ताह के मध्य में करियर-कारोबार के लिए लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं भविष्य में लाभ प्रदान करने वाली होगी। आप लंबे समय से भूमि-भवन के क्रय-विक्रय या फिर वाहन आदि खरीदने की योजना बना रहे थे तो इस सप्ताह के उत्तरार्ध तक यह पूरी हो सकती है।
उपाय: प्रतिदिन रुद्राष्टकं का पाठ करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मध्यम फलकारी कहा जाएगा। सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में अचानक से कामकाज का ज्यादा बोझ बढ़ सकता है, जिसे पूरा करने के लिए आपको अधिक समय देना पड़ सकता है। इस दौरान आपको उन लोगों से खूब सावधान रहने की जरूरत रहेगी जो अक्सर आपके काम में अड़ंंगे डालने में लगे रहते हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। इस दौरान ज्यादा मुनाफे के चक्कर में बड़ा नुकसान करने से बचें। यदि आप पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं, तो अपने साझेदार पर आंखे बंद करके विश्वास न करें। सप्ताह के अंत तक संतान से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर होने पर आपको मानसिक राहत मिलेगी।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
छोटी-मोटी समस्याओं को इग्नोर कर दिया जाए तो आपके लिए यह सप्ताह कुल मिलाकर शुभ साबित होने वाला है। हालांकि होने के लिए आपको अपने समय और धन का प्रबंधन करके चलना होगा। सप्ताह की शुरुआत में समाजसेवा से जुड़े लोगों को किसी कार्य के लिए सम्मानित किया जा सकता है। इस दौरान आपका मन धर्म-कर्म में ज्यादा रमेगा। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग मिलेगा। यदि आप बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे आपको इस सप्ताह स्वास्थ्य लाभ मिल जाएगा। इस सप्ताह के अंत तक न सिर्फ आपकी शारीरिक बल्कि किसी बड़ी मानसिक समस्या दूर हो जाएगी। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।
उपाय: प्रतिदिन श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में ही करियर-कारोबार से जुड़ी कोई शुभ सूचना मिल सकती है, जिससे आपके घर-परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। जो लोग विदेश में पढ़ाई या व्यवसाय के लिए प्रयासरत थे, उनकी राह में आ रही अड़चनें दूर हो सकती है। यदि कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा था तो उसमें फैसला आपके हक में आ सकता है। इस दौरान घर-परिवार से जुड़ी किसी समस्या के लिए आपका निर्णय सही साबित होगा। नौकरीपेशा के लिए समय अनुकूल है। उन्हें अपने सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग मिलेगा। आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे और संचित धन में वृद्धि होगी। मनचाहे पदोन्नति या तबादले की मनोकामना पूरी हो सकती है।
उपाय: प्रतिदिन रुद्राक्ष माला से शिव मंत्र का जाप करें।
कुंभ राशि / Weekly Horoscope for Aquarius
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता एवं लाभ लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिसकी मदद से भविष्य में लाभ से जुड़ी किसी योजना जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में बड़ा पद या कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। वेतन और सम्मान में वृद्धि के योग बनेंगे। यदि आप लंबे समय से अपने काम में बदलाव की सोच रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह मनोकामना पूरी हो सकती है। आपको बेहतर अवसर प्राप्त हो सकते हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए भी यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत से आप अपने कारोबार में मनचाहा लाभ पाने में कामयाब होंगे। प्रेम संबंध में लव पार्टनर के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में पास के लाभ के लिए दूर का नुकसान करने से बचना होगा। इस दौरान आप उन लोगों से उचित दूरी बनाकर रखें जो आपको अक्सर किसी न किसी बड़ी उलझन में उलझा कर निकल जाते हैं। किसी के बहकावे या फिर भावनाओं में बहकर कोई बड़ा फैसला लेने से बचें। घर हो या फिर आपका कार्यक्षेत्र लोगों की छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करना उचित रहेगा। इस सप्ताह आपको अपने अधिकारियों और सहकर्मियों को मिलाजुलाकर रखना लाभप्रद साबित होगा। भूमि-भवन से जुड़े विवाद के संबंध में कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। हालांकि ऐसे विवाद को कोर्ट के बाहर बातचीत से सुलझाना आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा।
उपाय: प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।