वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में घरेलू एवं कार्यक्षेत्र से जुड़े जरूरी कामों को निबटाने के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। आवश्यक कार्यों को निबटाने को लेकर बना दबाव आपके तनाव का कारण बन सकता है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में कुछेक अड़चनें आ सकती हैं। सप्ताह के मध्य का अधिकांश समय धार्मिक-सामाजिक कार्यों में बीतेगा। इस दौरान अचानक से किसी तीर्थ की यात्रा पर भी निकल सकते हैं। सीनियर और जूनियर की मदद से आपके कामकाज से जुड़ी कोई बड़ी मुश्किल का हल निकलने पर आप राहत की सांस लेंगे। रोजी-रोजगार की तलाश में जुटे लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़त सकता है। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं।
उपाय: घर में पारद शिवलिंग स्थापित करके उसका नित्य पूजन एवं दर्शन करें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी बड़े निर्णय को जल्दबाजी या असमंजस की स्थिति में लेने से बचना चाहिए। किसी भी प्रकार के नुकसान से बचने के लिए अपने शुभचिंतकों की राय की अनदेखी न करें। यदि आपको बीते कुछ समय से कारोबार में घाटा सहना पड़ रहा था तो इस सप्ताह आपको हालात कुछ बदलते हुए नजर आएंगे। आर्थिक मामलों में धीरे-धीरे ही सही लेकिन प्रगति होती नजर आएगी। बाजार में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से निकलता हुआ नजर आएगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में करियर और कारोबार के संबंध में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा थकान भरी लेकिन लाभप्रद साबित होगी। इस दौरान आपको अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें अन्यथा मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं।
उपाय: प्रतिदिन भगवान गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में खराब सेहत के चलते किसी बड़े अवसर को खो देने के कारण मन खिन्न रहेगा। इस दौरान घर-परिवार के किसी सदस्य के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। खास बात ये कि इस समय किसी मुद्दे को लेकर माता-पिता से भी अपेक्षित सहयोग न मिल पाएगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कपंटीटर से मुकाबला करना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में आर्थिक मामलों को लेकर सोच-समझकर फैसला करें। इस दौरान किसी भी योजना में धन निवेश करते समय शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें और जोखिम उठाने से बचें। प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए लव पार्टनर के जीवन में जरूरत से ज्यादा दखलंदाजी करने से बचें।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की साधना करें।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए। इस सप्ताह किसी की छोटी सी बात पर उलझने की बजाय उसे इग्नोर करना बेहतर रहेगा, अन्यथा आप बेवजह के विवादों के कारण आप अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं। आर्थिक दिक्कतों से बचने के लिए आपको इस सप्ताह शुरु से ही धन का प्रबंधन करके चलना होगा। सेहत और संबंध की दृष्टि से सप्ताह के मध्य का समय आपके लिए विपरीत रहने वाला है। इस दौरान जहां अपनों के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है तो वहीं किसी पुरानी बीमारी के उभरने पर शारीरिक कष्ट मिल सकता है। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो आपको धन का लेन-देन करते समय बेहद सावधानी रखने की जरूरत रहेगी।
उपाय: प्रतिदन श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
Weekly Horoscope 19-25 March 2023
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों के लिए सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में कुछ घरेलू समस्याएं आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेगी। इस दौरान मौसमी या फिर कोई पुरानी बीमारी उभरने के कारण आपको शारीरिक कष्ट पहुंच सकता है। इस सप्ताह वाहन सावधानी से चलाएं क्योंकि चोट लगने की आशंका है। सप्ताह के मध्य में अचानक से कुछ बड़े खर्चों के आने से आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस दौरान करियर-कारोबार से जुड़ी लंबी या छोटी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। आलस्य के चलते यात्रा या जरूरी काम को न टालें अन्यथा बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। इस दौरान किसी प्रभावी व्यक्ति से संपर्क और सहयोग के योग बनेंगे, जिसकी मदद से बीते कुछ समय से चली आ रही किसी बड़ी समस्या का समाधान निकलेगा।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह आलस्य और अभिमान दोनों से बचने की बहुत जरूरत रहेगी। इस करियर-कारोबार से जुड़े काम को कल पर टालने से बचें अन्यथा समय निकल जाने पर बाद में पछताना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में भूमि-भवन से जुड़े विवाद आपकी चिंता का कारण बनेंगे। शत्रु आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में लोगों की बातों में उलझने की बजाय उनकी छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करना ही उचित रहेगा। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध थोड़ा राहत लिए रहने वाला रहेगा। इस दौरान यदि आप अपने समय और धन का प्रबंधन करके चलते हैं तो आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी। इस समय अपने कार्यक्षमता के अनुसार ही कार्य को विस्तार देना उचित रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु पूजा करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अपेक्षा से थोड़ा कम लाभ देने वाला रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में किसी महत्वपूर्ण कार्य में अचानक से कोई बड़ी बाधा आ जाने से आपका मन खिन्न रहेगा। हालांकि आपको हाथ पर हाथ रखकर बैठ जाने की बजाय उसे दूर करने का प्रयास करना चाहिए। किसी भी सूरत में अपनी समस्या को अधिक बढ़ने न दें बल्कि अपने इष्ट-मित्र एवं शुभचिंतकों के माध्यम से दूर करने का प्रयास करें। इस सप्ताह घर के किसी बड़े-बुर्जुग की सेहत भी आपका चिंता का कारण बन सकती है, हालांकि आपको खुद भी अपनी जीवनशैली सही रखते हुए अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा, अन्यथा अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। सप्ताह के उत्तरार्ध में आर्थिक समस्याएं बढ़ सकती हैं।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आपकी लंबे समय से चली आ रही किसी बड़ी समस्या का समाधान निकल सकता है। कोर्ट-कचहरी में चल रहे मामले में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है या फिर आपके विरोधी खुद समझौते के लिए राजी हो सकते हैं। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगोें को कोई सुखद समाचार मिल सकता है। घरेलू महिलाओं का अधिकांश समय पूजा-पाठ करते हुए बीतेगा। इस सप्ताह किसी धार्मिक स्थान पर जाने के भी योग बनेंगे। समाज सेवा से जुड़े लोगों को उनके कार्य के लिए सम्मानित किया जा सकता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह का उत्तरार्ध बेहद शुभ रहने वाला है।
उपाय: प्रतिदिन भगवान विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अपेक्षा से थोड़ा कम फल लिए रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में अपने काम को समय से निबटाने के लिए आपको अपने सीनियर और जूनियर से तालमेल बिठाकर चलना उचित रहेगा। इस दौरान आपके विरोधी सक्रिय रह सकते हैं, ऐसे में सतर्क रहे और अपने काम को किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की भूल बिल्कुल न करें। सप्ताह के मध्य का समय आपकी सेहत के लिए शुभ नहीं है. इस दौरान आप मौसमी बीमारी से पीडि़त हो सकते हैं, जिसके चलते आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है। इस दौरान आय के मुकाबले व्यय की अधिकता बनी रहने के चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है। करियर-कारोबार के संबंध में की गई यात्रा अपेक्षा से कम फल देने वाली साबित होंगी।
उपाय: प्रतिदिन बजरंग बाण का पाठ करें।
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में अचानक से कुछ बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस दिन कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपके काम और प्रतिष्ठा को बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे में उनसे खूब सतर्क रहें और अपने लक्ष्य से भूलकर भी न भटकें। इस दौरान किसी भी कागज को बगैर ठीक से पढ़े उस पर हस्ताक्षर न करें। सप्ताह की शुरुआत में व्यवसाय के संबंध में लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। यात्रा थकान भरी और अपेक्षा से थोड़ा कम लाभ लिए रहेगी, हालांकि इस दौरान आपके कई प्रभावी लोगों से संबंध बनेंगे, जिनके साथ जुड़कर भविष्य में लाभ की योजनाओं पर काम करने का अवसर प्राप्त होगा। बदलते मौसम में अपनी सेहत को लेकर खूब सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन हनुमत उपासना करें।
Weekly Horoscope 19-25 March 2023
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों के सोचे हुए काम को करने में उनकी सेहत बाधक बन सकती है। सप्ताह की शुरुआत में मौसमी बीमारी या फिर किसी पुरानी बीमारी के उभरने के कारण आपको न सिर्फ शारीरिक कष्ट बल्कि आर्थिक क्षति झेलनी पड़ सकती है। इस दौरान किसी छोटे भाई या बहन के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है, जिसे लेकर आपका मन खिन्न रहेगा। अचानक से आए किसी बड़े खर्च को लेकर आपका बजट गड़बड़ा सकता है और आपको निजी जीवन के साथ आर्थिक चिंता भी परेशान करेगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कागज से संबंधित काम को समय पर पूरा करना होगा नहीं तो उन्हें बेवजह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध थोड़ा राहत लिए रहने वाला है।
उपाय: प्रतिदिन नारायण कवच का पाठ करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------