मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सफलता लिए है, लेकिन उन्हें अपने सोचे हुए काम को पूरा करने के लिए आलस्य छोड़कर पूरे मनोयोग से काम करना होगा। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार की तलाश कर रहे थे आपके लिए यह सप्ताह गुडलक लिए है। सप्ताह की शुरुआत में ही आपको कामकाज से जुड़े नए अवसर मिलेंगे, लेकिन भूलकर भी इसे हाथ से न जानें दें, वरना आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में कामकाज को लेकर आपकी व्यस्तता बढ़ सकती है। नौकरीपेशा लोगों पर कार्य का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। इस दौरान मकान या फिर किसी सामान की मरम्मत में ज्यादा धन खर्च हो सकता है।
उपाय: प्रतिदिन गणपति चालीसा का पाठ करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना होगा। सप्ताह की शुरुआत में किसी से कोई ऐसा वादा न करें, जिसे भविष्य में पूरा करने के लिए आपको परेशानी उठानी पड़े। यदि आप भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की सोच रहे हैं तो जल्दबाजी में या फिर किसी के बहकावे में आकर ऐसा करने से बचें अन्यथा बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। कारोबार से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला असमंजस की स्थिति में तो बिल्कुल भी न लें। यदि संभव हो तो बड़े फैसले को कुछ समय के लिए टाल दें या फिर किसी शुभचिंतक की सलाह जरूर लें। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए कुछ उतार-चढ़ाव लिए रह सकता है।
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत गुडलक लिए है। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से लंबे समय से अटका हुआ कार्य पूरा होगा, जिससे आपका मन खूब प्रसन्न रहेगा। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की कामना पूरी हो सकती है। खास बात यह कि ऐसा करते समय आप मनचाहा सौदा कर पाएंगे। इस दौरान सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर अधिक धन खर्च होगा। यह समय नौकरीपेशा लोगों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपकी धाक बढ़ेगी। सीनियर और जूनियर दोनों से खूब सहयोग मिलेगा। बहुप्रतीक्षित प्रमोशन या फिर मनचाहा तबादला हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन श्रीहरि की साधना करें।
Weekly Horoscope 16 October to 22 October 2022
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों को संभलकर चलना होगा, अन्यथा आपको बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। सप्ताह की शुरुआत में अपने कार्यक्षेत्र में किसी के साथ तर्क-वितर्क करने से बचें, अन्यथा यह विवाद में बदल सकता है, जिसके कारण आपकी छवि भी प्रभावित हो सकती है। इस सप्ताह आपको अपने कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से बेहद सावधान रहते हुए लोगों की छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करना होगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह थोड़ा चुनौती भरा रहने वाला है। इस सप्ताह व्यावसायियों को अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन गणेश चालीसा का पाठ करें।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के लिए भले ही सप्ताह की शुरुआत कुछ परेशानियों के साथ हो लेकिन उत्तरार्ध में उन्हें मनचाहे सुखद परिणाम प्राप्त होंगे। ऐसे में किसी भी परिस्थिति में आप अपना धैर्य और विवेक को न खोएं और अपने लक्ष्य पर फोकस करें। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह कारोबार के सिलसिले में जरा ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है। बाजार में फंसे धन को निकालने में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि आप अंतत: सफल होंगे। नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में अपना टारगेट पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास की जरूरत रहेगी। आपको घर में बड़े-बुजुर्ग और कार्यक्षेत्र में सीनियर का पूरा सहयोग मिलेगा।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में ऋण, रोग और शत्रु को लेकर बिल्कुल लापरवाही नहीं करनी चाहिए, अन्यथा ये तीनों ही आपके लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत में घर की मरम्मत या फिर सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर जेब से अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है, जिसके चलते आपको धन उधार लेने की नौबत आ सकती है। इस दौरान आय के मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा, अन्यथा वे आपके बने बनाए काम को बिगाड़ सकते हैं। आपको अपने टारगेट को पूरा करने के लिए सीनियर और जूनियर दोनों को ही मिलाकर चलने की जरूरत रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन बजरंग बाण का पाठ करें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में करिअर-कारोबार से जुड़ी कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे लोगों को मनचाहा अवसर प्राप्त होगा। परिवार के किसी प्रिय सदस्य की बड़ी उपलब्धि से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। आर्थिक दृष्टि से भी यह सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा कहा जाएगा। कारोबार में मनचाहा लाभ होगा। कारोबार के विस्तार की कामना पूरी होगी। खास बात यह कि इसमें आपको अपने इष्ट मित्रों और परिजनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य का समय नौकरीपेशा लोगों के लिए बेहद अनुकूल है। सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन उगते हुए सूर्य को जल दें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कभी घी घना तो कभी सूखा चना वाली कहावत को चरितार्थ करता हुआ नजर आएगा। सप्ताह की शुरुआत बेहद शानदार होगी और सोचे हुए काम इष्ट-मित्रों की मदद से समय पर पूरे होंगे। कायक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों ही आप पर मेहरबान रहेंगे। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए यह सप्ताह बेहद अनुकूल रहने वाला है। उन्हें सप्ताह की शुरुआत में कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। घर-परिवार या फिर किसी कार्य विशेष से जुड़ा बड़ा निर्णय लेते समय आपको घर के वरिष्ठ सदस्यों को पूरा सहयोग और समर्थन हासिल रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत जीवन से जुड़ी कुछ समस्याओं को सुलझाते हुए बीतेगी। इस सप्ताह आपको घर-परिवार से जुड़े मसलों का हल निकालने के लिए थोड़ी ज्यादा भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। छोटे भाई-बहनों से सहयोग न मिलने के कारण आपका मन थोड़ा दु:खी रह सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके काम अचानक से अपने आप बनते हुए नजर आएंगे। इस दौरान व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्रा लाभप्रद साबित होगी। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से सत्ता-सरकार से जुड़े कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी। इस दौरान आप अपने आत्मविश्वास से सभी कार्यों को सिद्ध करेंगे। जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
उपाय: प्रतिदिन हनुमत उपासना करें।
Weekly Horoscope 16 October to 22 October 2022
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के लोगों को इस सप्ताह जोश में आकर होश खोने से बचना होगा, अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत में किसी भी कार्य में जल्दबाजी से बचें और किसी भी कागज को ठीक से पढ़े-समझे बगैर दस्तखत न करें, अन्यथा बाद में बड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। साथ ही साथ आपको वाहन भी बेहद सावधानी के साथ चलाना चाहिए क्योंकि चोट-चपेट लगने की आशंका है। नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह के पूर्वार्ध में कामकाज का अतिरिक्त बोझ बना रह सकता है। इस दौरान आपको अपने बॉस के गुस्से का भी शिकार होना पड़ सकता है। प्रेम संबंध में सोच-समझकर पींग बढ़ाएं अन्यथा आपकी प्रतिष्ठा पर आंच आ सकती है।
उपाय: प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
Grow ur Business, Contact for Advertising with us “Daily News Report (Weekend Report) : Contact +91 9417313252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------