Weekly Horoscope 10 Sep to 16 Sep 2023
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह आलस्य और अभिमान दोनों से बचने की जरूरत है। करियर हो या फिर कारोबार, आपको इस सोच के साथ चलना होगा कि अगर अभी नहीं तो कभी नहीं, तभी आपको मनचाही सफलता प्राप्त होगी। नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह अपने सोचे हुए काम को पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास की जरूरत रहेगी। कारोबार में भी आपको अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध में आपको कम चुनौतियां रहेंगी और अपनों के सहयोग से काम सरलता से होते हुए नजर आएंगे। इस दौरान आप अपनी सेहत और संबंध को सही बनाए रखने के लिए अधिक धन खर्च कर सकते हैं। आपकी कोशिशें रंग लाती हुई नजर आएंगी।
उपाय: प्रतिदिन किचन में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं।
वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह खुशियों और सफलता को लिए हुए है। इस सप्ताह आपके द्वारा किये गये प्रयासों का पूरा फल प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर आपके कामकाज की सराहना करेंगे। आपकी पेशागत व व्यक्तिगत साख में बढ़ोत्तरी होगी। भूमि-भवन से जुड़े विवाद दूर होंगे। यदि कोर्ट-कचहरी में कोई मुकदमा चल रहा है तो उसमें फैसला आपके हक में आ सकता है। इस दौरान यदि आप चाहें तो तमाम तरह के विवादों को कूटनीति और प्रभावी व्यक्ति की मदद से हल कर सकते हैं। सप्ताह के मध्य में किसी प्रियजन से अचानक मुलाकात हो सकती है। प्रेम संबंध के लिए यह समय आपके लिए बेहद शुभ रहने वाला है। किसी के साथ हुई मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है।
उपाय: प्रतिदिन गणेश चालीसा का पाठ करें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
बीते सप्ताह के मुकाबले यह सप्ताह मिथुन राशि के जातकों के लिए थोड़ा राहत भरा रहने वाला है। इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में कामकाज को निबटाने में सीनियर और जूनियर का पूरा सहयोग मिलेगा। आप भी सभी के साथ बेहतर तरीके से तालमेल बनाते हुए काम करेंगे। घर और बाहर दोनो जगह लोगों का समर्थन मिलेगा। इस दौरान किसी नई योजना के साथ जोड़ने या फिर नये कारोबार को शुरू करने की संभावना बनेगी। सप्ताह के मध्य में अचानक से लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं नए संबंधों को बनाने वाली होगी। यात्रा के दौरान आपकी मुलाकात किसी प्रभावी व्यक्ति के साथ हो सकती है। लव पार्टनर के साथ आपकी अच्छी ट्यूनिंग बनी रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ साबित होने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आपको करियर-कारोबार से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। इस दौरान व्यवसाय में मनचाहा लाभ होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मी आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे। इष्ट-मित्रों की मदद से आप अपने सोचे हुए काम को समय पर कर पाने में कामयाब होंगे। सत्ता-सरकार से जुड़े काम में आपको बड़ी सफलता मिलेगी। किसी योजना या फिर बाजार में फंसा हुआ धन निकल आएगा। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय विदेश से जुड़े काम करने वालों के लिए अत्यधिक शुभ रहने वाला है। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह करियर और कारोबार में विशेष सफलता एवं सम्मान प्राप्ति के योग बन रहे हैं। इस सप्ताह आपके सोचे हुए काम बड़ी आसानी से पूरे होते हुए नजर आएंगे। आपको कारोबार में खासा लाभ होगा। सप्ताह के पूर्वार्ध में व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्राएं उम्मीद से कहीं ज्यादा लाभ और सफलता देने वाली साबित होंगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है। कामकाजी महिलाओं का कार्यक्षेत्र के साथ घर-परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा। सप्ताह के मध्य में आप अपने जीवन को सरलता से जीने की कोशिश करेंगे। इस दौरान आप भागदौड़ करने की बजाय एक जगह ठहर कर काम करना पसंद करेंगे।
उपाय: प्रतिदिन नारायण कवच का पाठ करें।
Weekly Horoscope 10 Sep to 16 Sep 2023
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के लिए यह सप्ताह करियर-कारोबार में विशेष उपलब्धि दिलाने वाला साबित होगा। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं और अपने कारोबार को विस्तार देने का प्रयास कर रहे हैं तो आपकी यह योजना इस सप्ताह अच्छी तरह से साकार रूप लेती हुई नजर आएगी। आप बाजार में आई तेजी का पूरा लाभ उठाने में कामयाब रहेंगे। किसी के साथ मिलकर पार्टनरशिप में कोई नया कारोबार शुरु कर सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों की मनचाही जगह पर तबादले या प्रमोशन की कामना पूरी हो सकती है। यदि आप नौकरी में बदलाव की सोच रहे थे आपको कोई अच्छा आफर मिल सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में सत्ता और सरकार से जुड़े किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात संभव है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह कोई भी काम सूझबूझ के साथ काम करने की जरूरत रहेगी। यदि आप किसी बड़ी योजना के साथ जुड़कर काम करने की सोच रहें हैं तो आपको उससे जुड़े नियम को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही किसी कागज पर हस्ताक्षर करना चाहिए। भूमि-भवन का क्रय-विक्रय और धन का लेन-देन करते समय भी इस बात का खूब ख्याल रखें। साझेदार या फिर किसी मित्र पर आंख मूंदकर भरोसा करने की गलती न करें अन्यथा बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में अपने काम को किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की बजाय स्वयं करें, अन्यथा काम खराब होने पर आपको अपने बॉस के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। अपने खान-पान और दिनचर्या का विशेष ख्याल रखें।
उपाय: प्रतिदिन रुद्राष्टकं का पाठ करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बीते हफ्ते के मुकाबले थोड़ा राहत भरा रह सकता है। इस सप्ताह आपके इष्टमित्रों की मदद से अटके कार्यों में गति आएगी। भूमि-भवन से जुड़े विवाद के मसले में समाधान की गुंजाइश बनेगी। यदि प्रापटी से जुड़े विवाद बातचीत के माध्यम से दूर हो सकें तो ऐसा करने में जरा भी देर न करें और कोर्ट-कचहरी में इसे ले जाने से बचें। घर-परिवार से जुड़े किसी भी मसले को सुलझाते समय स्वजनों की भावनाओं की अनदेखी न करें। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस सप्ताह बगैर सोचे समझे किसी योजना या सौदे में पैसा लगाने से बचना चाहिए अन्यथा फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आयेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह कोई भी निर्णय सोच-समझकर करने की आवश्यकता रहेगी। यदि आप नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं तो आपको इस संबंध में निर्णय लेते समय अपने शुभचिंतकों की राय जरूर लेनी चाहिए। सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में कामकाज का अधिक बोझ बना रह सकता है। इस दौरान आपको अपने काम को समय पर निबटाने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। यदि आप किसी कारोबार से जुड़े हुए हैं तो आप इस सप्ताह अपने समय और ऊर्जा का प्रबंधन करते हुए अपने कारोबार को सही दिशा में आगे बढ़ाने में कामयाब हो सकते हैं। अधिक से अधिक धन अर्जित करने में कामयाब होंगे। प्रेम संबंध में आपसी विश्वास बढ़ेगा।
उपाय: प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आपको कामकाज के सिलसिले में अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है लेकिन सुखद पहलू यह है कि आपको इसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। इस दौरान आपका फोकस अपने अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने पर अधिक रहेगा। आपके प्रयास और परिश्रम से पुरानी व लंबित पड़ी समस्याओं का संतोषप्रद समाधान निकलेगा। इस दौरान आपको अपने इष्टमित्रों और ससुराल पक्ष से विशेष सहयोग और समर्थन हासिल रहेगा। पेशेवर जीवन में मिलने वाली उपलब्धियां आपके भीतर आत्मविश्वास पैदा करेगी, जिसकी बदौलत आप कठिन से कठिन काम को आसानी से पूरा करने में कामयाब होंगे।
उपाय: प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें।
कुंभ राशि / Weekly Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ कठिनाई लिए रह सकता है। इस सप्ताह आपको किसी भी काम में शार्टकट अपनाने से बचना चाहिए। साथ ही साथ उन लोगों से सतर्क रहने की भी बहुत जरूरत रहेगी जो आपका काम बिगाड़ने या फिर आपको गलत दिशा में भटकाने की कोशिश करते हैं। सप्ताह की शुरुआत में आपको कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा के दौरान आपको अपनी सेहत और सामान का पूरा ख्याल रखने की जरूरत रहेगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाहा परिणाम पाने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयस की आवश्यकता रहेगी। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं अन्यथा बनती बात बिगड़ सकती है।
उपाय: प्रतिदिन श्री सुंदरकांड का पाठ करें।
Weekly Horoscope 10 Sep to 16 Sep 2023
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों पर इस सप्ताह आलस्य हावी रह सकता है, जिसके चलते आपके जरूरी काम पेंडिंग रह सकते हैं आपको बेजवह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इस सप्ताह नौकरी में बदलाव, नये व्यवसाय की शुरुआत या जोखिम भरे निवेश को करने से बचना चाहिए। आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको अपने कागजी काम को दुरुस्त रखना चाहिए धन का लेन-देन सावधानी के साथ करना चाहिए, अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस सप्ताह आपको लोगों के साथ बातचीत करते समय भी सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। आपको अपने दांपत्य जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम में से थोड़ा समय जीवनसाथी के लिए जरूर निकालना चाहिए।
उपाय: प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------
Follow this link to join my WhatsApp Group