Today Horoscope for 31 August 2021
मेष राशि / Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
आज आपके साथ कोई दुखद घटना होने के योग बने है, कार्य क्षेत्र में बाधा आ सकती है। वृद्धों की सेवा करने से शुभफलों की प्राप्ति होगी। कोई भी काम शुरू करने से पहले बड़ों की सलाह जरूर ले। आज आप पर भावनाओं का काबू रहेगा। पिछले कुछ दिन से आपने अपने आपको बहुत नियन्त्रण में रखा है। आज किसी बात को लेकर बहस हो सकती है।
वृष राशि / Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
जीवनसाथी की जरूरतों का ध्यान रखें। आपको अपने सेहत के प्रति दिक्कतें हो सकती है। कार्य क्षेत्र में किसी तरह का नुकसान उठाना पड सकता है। आज आप पर भावनाओं का काबू रहेगा। कुछ दिनों आप जो परेशानी झेल रहे थे। उससे निजात मिलेगी। माता पिता का आशीर्वाद मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।
मिथुन राशि / Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
आज कारोबार में सुखद परिणाम नहीं मिलेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में मन लगेगा। आपके परिजनों के लिए थोडी दिक्कत बढ़ सकती है। आज किसी कार्य में काफी खर्च हो सकता है। आप कोई ऐसी चीज खरीद सकते हैं, जिसकी आपको जरुरत नही है, पर आपको पसंद हो। बिना वजह खर्च करने की प्रवृति पर नियंत्रण रखें।
कर्क राशि / Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
किस्मत से पूर्ण रूप से सहयोग नही मिलेगा। घर परिवार में किसी सदस्य को सेहत संबंधी दिक्कतों से जूझना पड सकता है। मन में दूसरों के प्रति मदद करने की भावना पैदा होगी। ऐसे तरीके ढूंढने होंगे जिनसे आपका स्वास्थ्य ठीक बना रहे। आप हमेशा की तरह काम करना जारी रखे और आपको जल्दी ही तरक्की मिल सकती है।
सिंह राशि / Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज भाग्य से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। मन में नकारात्मक सोच बढ़ेगा। स्वभाव में चिड़चिड़ापन और हठीपन देखने को मिलेगा। इसके चलते आप खुद का नुकसान कर सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए बहुत अच्छा दिन है। आपके निवेश पर अच्छा लाभ मिलेगा । छात्रों को कामयाबी मिलेगी।
कन्या राशि / Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपके लिए विपरीत परिस्थिति निर्मित हो सकती है। वाहन सावधानी से चलाएं, चोट लग सकती है। आप आज ऊर्जा से भरपूर हैं, जो आपके काम में भी साफ़ दिखाई देगी । अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद अपने पार्टनर के लिए कुछ समय निकालें। धन लाभ होगा। कारोबार अच्छा चलेगा। शरीर का दर्द उभर सकता है।
यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 29 August 2021 to 4 September 2021 – साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि / Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आप अपनी संगति को सही रखें। आज आपको किसी काम को लेकर समस्या से जूझना पड़ सकता है। दोस्तों से मुलाकात होगी। रिश्तेदारों से खुशखबरी मिल सकती है। वित्तीय निवेश के प्रस्ताव मिलेंगे।विरोधी पक्ष शांत रहेगा। किसी विवाद का हिस्सा न बनें। कार्य को टालने से बचें। धन लाभ होगा। विवाहित लोग घूमने जा सकते हैं।
Today Horoscope for 31 August 2021
वृश्चिक राशि / Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
व्यवसाय के क्षेत्र में निराशाजनक परिणाम प्राप्त होंगे। आपको किस्मत का पूरा सहयोग प्राप्त नही मिल पायेगा। कार्य क्षेत्र मे भी किसी तरह से नुकसान उठाना पड सकता है। पूजा पाठ करने से मानसिक शांति मिलेगी। विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आप किसी बात को लेकर उलझन में रहेंगे। जोखिम लेने से बचें।
धनु राशि / Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
आज का दिन खुशनुमा रहेगा। सभी जवाबदारियों का निर्वाह करेंगे। पढ़ने में मन लगेगा। आज आपको अपनी क्षमता के अनुसार सफलता प्राप्त होगी। आप आज काफी सक्रिय रहेंगे। आप पिछले कई दिनों से तबियत खराब होने के कारण आप चिड़चिड़े से हो गए थे । आज आप इन सब से मुक्ति पाकर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह अनुभव करेंगे।
मकर राशि / Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मित्रों से दिक्कत हो सकती है। अफसर के व्यवहार से परेशान रहेंगे।धन की कमी का सामना करना पड़ेगा। पढ़ाई में मन नहीं लगेगा। कार्य क्षेत्र में अच्छी सफलता मिल सकती है। अपनी सेहत के प्रति लापरवाही न बरतें। रिश्तेदारों से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। छात्रों की पढ़ाई से जुड़ी समस्या हल होगी।
कुम्भ राशि / Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज खुश रहेंगे। जीवन में नयापन महसूस करेंगे। जीवनसाथी का सुखद सहयोग रहेगा।आपको परिवार के सदस्य की छोटी-मोटी तकलीफ होने पर देखभाल करनी पड़ सकती है। आज आप किसी को उधार देने से बचें।। आज अपने मित्रों के साथ दिन बिताएं। आफिस का माहौल अच्छा रहेगा। नए लोगों से मुलाकात होगी।
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज अच्छे कार्यो पर आपका धन खर्च होगा। आज परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंता में रहेंगे। आपको अपने सब कामों को निपटाने की गति कम करनी होगी। जल्दबाजी के चक्कर में परेशानी हो सकती है।परिवार के लोगों के साथ घूमने जा सकते हैं। व्यवसाय अच्छा चलेगा। फील्ड में काम करने वालों को खुशखबरी मिलेगी।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------