Today Horoscope for 22 June 2021
मेष राशि / Horoscope for Aries
आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। आज आपको आपके कार्यक्षेत्र व नौकरी में कुछ अधिकार दिए जा सकते हैं, जिन्हें आप अच्छे ढंग से निभाएंगे, जिससे खुश होकर आपके अधिकारी आपकी पदोन्नति भी कर सकते हैं। संतान के विवाह मे आ रही बाधा दूर होगी। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। व्यापार में साझेदारी से लाभ हो सकता है। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। संतान की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।
वृष राशि / Horoscope for Taurus
आपका दिन उत्तम रहेगा। मेहनत के बेहतर परिणाम मिलेंगे। अपने घर व परिवार के सभी कार्यों को निपटाने में व्यस्त रहेंगे। किसी भी अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। पर्यटन से जुड़े लोगों को धन लाभ होने का योग है। आप खुद को उर्जावान महसूस करेंगे। आर्थिक पक्ष काफी मजबूत रहेगा। आपकी सलाह किसी जरूरतमंद के लिये कारगर साबित हो सकती है। लम्बे समय से रूके कार्य पूरे होंगे।
मिथुन राशि / Horoscope for Gemini
आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में भी आप की गति बढ़ती दिख रही है। सामाजिक कार्यों में भी आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। एकाग्रता से किया गया काम सफल होगा। लवमेट के लिये दिन बढ़िया है। आपको अपने साथी से कोई उपहार भी मिल सकता है। नौकरीपेशा वाले लोगों को अधिकारियों से मदद मिल सकती है। छोटे उद्योग वाले लोगो को आज बढ़ा मुनाफा होगा। सेहत अच्छी बनी रहेगी।
कर्क राशि / Horoscope for Cancer
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में भी आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी। पैसों के मामले में लोगों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा ना करें। खर्चो पर थोड़ा लगाम लगा के रखें। आपको अपनी आदतों में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं।
सिंह राशि / Horoscope for Leo
आपका दिन बेहतर रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, वह अधिक मेहनत ना किए हुए भी पूर्ण होगा, जिससे आपको हैरानी होगी और आप अपने सभी कार्यों को आसानी से पूरे करेंगे। आपका मन प्रसन्न रहेगा। रिश्तों के मामले में आप भाग्यशाली रहेंगे। करोबार में आ रही सारी परेशानियां दूर होंगी। परिवार में धार्मिक कार्य की योजना बन सकती है।
कन्या राशि / Horoscope for Virgo
आपका दिन फेवरेबल रहेगा। कारोबार को बढ़ाने के लिये आपको नये अवसर मिलेंगे। उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा। कामकाज में बढ़ोतरी होगी। किसी अनजान व्यक्ति से अच्छी सलाह मिल सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। आपका ध्यान पढाई से डाइवर्ट भी हो सकता है।
Today Horoscope for 22 June 2021
तुला राशि / Horoscope for Libra
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आपकी किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपको अपने बिजनेस में फायदा होगा। किसी नए कार्य की शुरूआत करने से पहले संवैधानिक और तकनीकी पहलुओं पर गंभीरता से विचार कर लें। रूके हुए सारे काम पूरे होंगे। कर्ज से मुक्ती मिलेगी। कोई बड़ा धन लाभ के योग बन रहे है।
वृश्चिक राशि / Horoscope for Scorpio
आज का दिन आपके लिए उन्नति के अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आपका दिन बढ़िया रहेगा। जो भी काम शुरू करेंगे, उसे कम समय में ही पूरा कर लेंगे। आपकी कल्पना शक्ति आपके लक्ष्य प्राप्ति में सहायता कर सकती है। यदि आपका कोई कानूनी मुकदमा चल रहा है, तो उसमें सफलता प्राप्त हो सकती है। स्टूडेंट्स को पढ़ाई-लिखाई में सफलता मिल सकती है। जीवन में लोगों का सहयोग बना रहेगा।
धनु राशि / Horoscope for Sagittarius
आपका दिन बेहतरीन रहेगा। कामकाज से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिलेगी। आपके सोचे हुए कार्य पूरे होंगे। किसी समारोह में आपकी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो आपके लिए बहुत खास साबित होगा। कारोबार बढ़ाने के लिये किसी दूसरे व्यक्ति से बेहतर सुझाव मिलेंगे। सुबह योग करने से खुद को चुस्त दुरुस्त महसूस करेंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
मकर राशि / Horoscope for Capricorn
आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। जो लोग अविवाहित हैं उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। परिवार वालों के साथ पिकनिक का प्लान बना सकते हैं। आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है ,जिससे आपको भविष्य में फायदा हो सकता है।
कुम्भ राशि / Horoscope for Aquarius
आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। कारोबारियों को लाभ होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। छात्रों के लिए दिन बढ़िया है। आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा बेहतर होगी। अगर आप किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो वह पूरा हो जाएगा। इस राशि के विवाहितों के लिए दिन अच्छा है। आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा बेहतर होगी।
मीन राशि / Horoscope for Pisces
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। फंसा हुआ धन प्राप्त हो सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। जीवनसाथी की ओर से आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। ननिहाल पक्ष से धन लाभ प्राप्त होता दिख रहा है। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं, उनकी किस्मत चमक सकती है। धैर्य बनाये रखना चाहिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------