Today Horoscope for 11 March 2022
मेष राशि / Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
आज के दिन मन मुताबिक कार्य प्रसन्नता की ओर ले जाएंगे, लेकिन दिन के अंत तक परिवार में किसी का स्वास्थ्य बिगड़ने से परेशान होना पड़ सकता है. सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों पर कार्य की अधिकता नजर आ सकती है. जो लोग पासपोर्ट व वीजा बनाना चाहते हैं, वह आज अप्लाई कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग मधुर वाणी से ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल रहेंगे.
वृष राशि / Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन दूसरों के सामने खुद को मजबूती से प्रस्तुत करते हुए, सफलता की सीढ़ी को पाना होगा. मनमुताबिक चीजें न मिले तो दिल न छोटा करें, फिलहाल धीरज रखने से लाभ होगा. जन्मस्थान से बाहर काम या नौकरी कर रहे लोगों के लिए प्रगति के द्वार खुलने के आसार हैं. वेतन में बढ़ोतरी मिल सकती है. उल्टी या शारीरिक कमजोरी की आशंका है.
मिथुन राशि / Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
आज के दिन दूसरों के भरोसे को बनाए रखना होगा आपकी एक छोटी सी गलती रिश्तों के डोर को कमजोर कर सकती है. कार्यभार अधिक रहने वाला है लेकिन वहीं दूसरी ओर सहकर्मियों का सहयोग आपके कार्य को जल्द ही पूरा कर देगा. थोक के व्यापारियों को बड़ा मुनाफ़ा हाथ लग सकता है. यदि कोई डील पर जाना है तो उसके लिए दिन शुभ है.
कर्क राशि / Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन वैसे तो सामान्य ही रहने वाला है साथ ही आपकी मानसिक प्रसन्नता बने रहने की संभावना है. ऑफिस में बॉस आपके कार्य की सराहना करेंगे साथ ही आपको सैलरी में इंक्रीमेंट या प्रमोशन लेटर भी मिल सकता है. मेडिकल का व्यापार करने वालों के लिए दिन अधिक मुनाफा वाला हो सकता है. दोस्तों के साथ घूमना फिरना पढ़ाई को डिस्टर्ब करने वाला होगा.
सिंह राशि / Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन के सगे-संबंधियों में संवादहीनता की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. ऑफिस के कार्यों में गलती आपको मुश्किलों में डाल सकती है. जो लोग व्यापार करते है उनको सरकारी अधिकारियों के साथ नोक-झोंक की स्थिति बने तो उसमें उलझना नहीं चाहिए क्योंकि विवाद होने पर आपका ही नुकसान होगा. हेल्थ में कान, गले से संबंधी रोग आपको परेशान कर सकते हैं.
Today Horoscope for 11 March 2022
कन्या राशि / Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन भाग्य का आपको पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त होगा. कार्य में आ रही अड़चनों से निकलने में सफल रहेंगे . वहीं हो सके तो अपनी आवश्यकता अनुसार किसी जरूरतमंद की मदद करना हितकर रहेगा. ऑफिस के कार्यों को करने के लिए आपको नयी तकनीकों को अपनाना चाहिए. नियमों का भी पालन कर सकेंगे. मित्रों से बात कर आपको अच्छा लगेगा.
यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 6 March to 12 March 2022 – साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि / Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन ज्ञान के प्रति अहंकार की भावना मन में नहीं रखनी चाहिए, साथ ही अपने ज्ञान का बेवजह बखान करना आपको दूसरों के सामने छोटा साबित करेगा. भौतिक सुखों को लेकर अत्यधिक चिंता न करे. ऑफिशियल कार्यों का दबाव कम रहेगा, वहीं सरकारी स्थलों में कार्यरत लोगों को सरकार की तरफ से विशेष लाभ मिलने की संभावना है.
वृश्चिक राशि / Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन जहां एक ओर आप कर्मठ रहते हुए कार्य को पूरा कर पाएंगे तो वहीं दूसरी ओर आलस्य आपके बनते हुए कार्य को बिगाड़ सकता है, ऐसे में हर एक कार्य को प्लानिंग के साथ करना होगा. सरकारी विभाग से जुड़े लोगों की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापारी कारोबार की बिगड़ती स्थितियों को बुद्धि-मानी से संभाल लेंगे, इस ओर सजग रहें. अपनी सेहत का ध्यान रखें.
धनु राशि / Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
आज के दिन मन को उदास बिल्कुल न होने दें, यदि किसी बात को लेकर मन उदास है तो उसे पीछे छोड़ते हुए प्रसन्न रहना चाहिए. ऑफिशियल कार्यों में बिल्कुल लापरवाही न बरतें और विवाद से भी बचना होगा अन्यथा गंभीर हानि हो सकती है. व्यवसाय में प्रतिद्वंद्विता होते हुए भी धन लाभ में कमी नहीं होगी. नये रिश्ते की बात चल सकती है.
मकर राशि / Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
आज के दिन पिछले रुके हुए कार्यों को सम्पन्न कर पाएंगे. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ रहने वाला है, बॉस आपके कार्य की प्रसन्नसा करेंगे. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है साथ ही बड़े क्लाइंट व ग्राहक आपकी बातों से इंप्रेस होंगे, वहीं दूसरी ओर व्यापार में चुनौतियाँ बढ़ सकती है. विद्यार्थियों को इस समय का पूर्ण उपयोग करना चाहिए.
कुंभ राशि / Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन वरिष्ठों के साथ तर्क-वितर्क से बचना चाहिए, तो वहीं दूसरी ओर किसी अनजान व्यक्ति के बहकावे में आने से भी बचें. जो लोग सरकारी नौकरी में प्रयासरत हैं उन्हें हनुमान जी को चोला चढ़ाना चाहिए, साथ ही ध्यान रहे नकारात्मक चीजों के सेवन से भी बचना होगा. कारोबार में नये प्रस्ताव मिल सकते हैं. घर में अतिथियों का आगमन हो सकता है.
Today Horoscope for 11 March 2022
मीन राशि / Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन कार्य बनने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, खासकर सरकारी कार्य न बनें तो समय बर्बाद न करें, कल इन कार्यों को पुनः कर सकते हैं. ऑफिस में कार्य छोटा हो या बड़ा कार्य की इंपॉर्टेंस को कम न करें, हो सकता है जो कार्य छोटा दिखे वहीं भविष्य में आपके लिए महत्वपूर्ण हो. बिजनेस से जुड़े लोगों को कठोर मेहनत करनी पड़ेगी.