Today Horoscope for 06 July 2021
मेष राशि / Horoscope for Aries
आज आपको काफी दिमागी कसरत करनी पड सकती हैं. भली-भांति सोचकर ही बोलें. आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं. आप-अपने परिचितों के साथ लेन-देन में सावधानी बरतें अन्यथा बाद में सम्बन्धों में गिरावट आ सकती है. किसी मित्र के सहयोग से आय वृद्धि के स्रोत विकसित हो सकते हैं.
वृष राशि / Horoscope for Taurus
आज आप दृढ निश्चय होकर, पूरे लगन से अपने कार्यों को क्रियान्वित करें, परिणाम सार्थक और सकारात्मक होगा. जीवनसाथी के साथ थोड़ा समय बिताने, उसकी समस्याओं को ध्यान से सुनने और भावनाओं को बेहतर तरीके से समझने से संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी.
मिथुन राशि / Horoscope for Gemini
आज आप परिवार के साथ धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं. किसी काम को शुरू करने से पहले माता-पिता का आर्शीवाद लें, आपको फायदा जरूर होगा. अचानक धन लाभ का योग बन रहा है. आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से होगी, जिसके साथ बात करके आपकी दिनभर की थकान दूर हो जायेगी.
कर्क राशि / Horoscope for Cancer
आज पारिवारिक समस्याओं से मन विचलित हो सकता है. पिछले कुछ समय से जिन गलतफहमियों की वजह से आपके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे आज वह दूर हो सकते हैं. मित्रों के साथ यात्रा-देशाटन के कार्यक्रम बन सकते हैं. परन्तु यात्रा कष्टदायी हो सकती है. अचानक सामने आने वाले कामों के लिए खुद को पहले से तैयार कर लें.
सिंह राशि / Horoscope for Leo
अपनी बुद्धिमत्ता के कारण हर काम बेहतर ढंग से करेंगे. प्रभावशाली वाणी होने के कारण लोगों से आप अपनी बात मनवा सकेंगे. इन कारणों से आप अपने व्यवसाय में अच्छा कर पाएंगे और प्रचुर लाभ कमा पाएंगे. यात्रा से भी लाभ मिलेगा. संतान या शिक्षा को लेकर यदि आप कोई प्रयास कर रहे थे, तो आपकी मेहनत का फल मिलने वाला है.
कन्या राशि / Horoscope for Virgo
आज आप खुद को फिट महसूस करेंगे. अचानक नए स्रोतों से आपको धन लाभ हो सकता है. नजदीकी लोगों के साथ समय बिताने से आपको ख़ुशी मिलेगी. जॉब में किसी काम को लेकर आपकी तारीफ होगी, जिससे आपका मन खुश रहेगा. जो लोग फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं, उनको कोई बढ़िया ऑफर मिल सकता है.
यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 04 July to 10 July 2021 – साप्ताहिक राशिफल
Today Horoscope for 06 July 2021
तुला राशि / Horoscope for Libra
आज भौतिक सुख सुविधाओं की ओर रुझान बढ़ेगा. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद होंगे. आत्मसम्मान बढ़ेगा. शाम को परिवार के साथ समय बितायेंगे. स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी चल रही है तो आज उससे राहत मिलेगी. आज कोई नजदीकी या प्रिय व्यक्ति मानसिक शांति बनाए रखने में मददगार होगा.
वृश्चिक राशि / Horoscope for Scorpio
चौतरफा सफलता के लिए यह अच्छा समय है. पैतृक मामलों से संबंधित झगड़ा हो सकता है. यदि आप उनसे दूर रहेंगे तो आप प्रसन्न रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्ति के लिए समय प्रतिकूल है. आपकी बेचैनी आपको आध्यात्मिक गुरुओं या प्रचारकों के साथ उच्च संपर्कों के लिए प्रेरित करेगी. नई परियोजनाएं अमल में लाएंगी.
धनु राशि / Horoscope for Sagittarius
आज कार्यक्षेत्र बढ़ाने के लिये आपको नये अवसर मिलेंगे. जीवनसाथी के साथ डिनर कर सकते हैं. रिश्तों में पॉजिटिविटि आयेगी. उधार दिया हुआ पैसा अचानक ही वापस मिल जायेगा. कोई रिश्तेदार आपके घर पर अचानक से आ सकते हैं. इससे घर का वातावरण कुछ बदल सकता है. बच्चे काफी खुश नजर आयेंगे.
मकर राशि / Horoscope for Capricorn
आज पैसों का दबाव खत्म हो जाएगा. राहत मिल सकती है. पैसों के क्षेत्र में कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. समय से भोजन और शांत निद्रा पर ध्यान दें. आज आप बड़ा फायदा दिलाने वाली डील कर सकते हैं. भूमि भवन आदि खरीदने के योग बन रहे हैं. आत्म-विश्वास बनाए रखे.
कुम्भ राशि / Horoscope for Aquarius
कार्यस्थल पर अंतिम मिनट में लिए गए निर्णय कार्यशैली में बदलाव ला सकते हैं. आज आप में से कुछ बहुप्रतीक्षित सफलता प्राप्त करेंगे. आज आप प्रतिबद्धताओं से घिरे रह सकते हैं. किन्तु शुभ स्वास्थ्य हेतु तनाव मुक्त रहने की कोशिश करें. आपको परिवार और व्यापार में संतुलन बनाने की आवश्यकता पड़ सकती है.
मीन राशि / Horoscope for Pisces
आज आपके कार्यक्षेत्र में उन्नति हो सकती है. बिजनेस में अच्छी प्रगति के योग हैं. जीवनसाथी से भी मदद मिलती रहेगी. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. इससे आप अपने काम बहुत अच्छे से कर पायेंगे. आपको अपने काम में सफलता जरूर मिलेगी. पैसों से जुड़े किसी मामले को सुलझाने के लिहाज से आज का दिन अच्छा है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------