Today Horoscope for 04 February 2022
मेष राशि / Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
आज किसी संत-महात्मा से मिलने के बाद जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगे। अपने विचारों पर नियंत्रण रख पाएंगे। बेवजह खर्च की प्रवृत्ति से आपको बड़ी हानि हो सकती है। मासिक बजट का ध्यान रखते हुए नए प्रोजेक्ट तैयार करें। पुराने मित्रों से मुलाकात करने का प्लान करेंगे। जीवनसाथी की वजह से आपको बड़ा लाभ हो सकता है।
वृष राशि / Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज क्रोध में आकर अपने परिजनों से विवाद न करें। आपको कारोबार संबंधी दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है। आपके कार्य मंद गति से आगे बढ़ेंगे। आपका मन स्वाध्याय में लगेगा। आपके मित्रों से मुलाकात के दौरान पुरानी यादों पर बात होगी। शाम को सगे संबंधियों की ओर से खुशखबरी मिलने की संभावना है। बच्चों से संतुलित व्यवहार करें।
मिथुन राशि / Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
आपकी संगति में सुधार होगा। खर्च पर नियंत्रण के लिए योजना बना सकते हैं। पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद का आज निपटारा होने की पूरी संभावना है। अपने बड़बोलेपन पर नियंत्रण रखने का प्रयास करना होगा। कारोबार की स्थिति सामान्य हो जाएगी। धन संबंधी परेशानी को दूर करने के लिए आप अपने भाइयों या किसी मित्र से सहायता ले सकते हैं।
कर्क राशि / Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज किसी काम में जल्दबाजी के कारण आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। अपनी जिम्मेदारी को पूरी तन्मयता और समझदारी के साथ पूरा करें। बाइक या कार में दिक्कत आने से आप समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाएंगे। आपकी सामाजिक स्थिति में सुधार होने के साथ दूसरे आपकी अहमियत को समझने लगेंगे। अपने कार्यों में ईमानदारी रखें।
यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 30 January to 5 February 2022 – साप्ताहिक राशिफल
सिंह राशि / Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपकी बड़ी समस्या का अंत हो सकता है। काफी दिनों से रूके हुए पैसे को आप वापस प्राप्त कर पाएंगे। किसी भी अनजान व्यक्ति से लेनदेन करने के पहले उसके बारे में पूरी तरह से जानकारी हासिल कर लें। बेकार के कार्यों में समय नष्ट कर अपने नियमित काम को प्रभावित न करें। ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े लोगों को आज लाभ होने की संभावना है।
Today Horoscope for 04 February 2022
कन्या राशि / Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आपके आज का दिन कष्टदायक साबित हो सकता है। मित्रों के साथ मुलाकात के दौरान राजनीतिक बहस हो सकती है, जो विवाद का रूप ले सकता है। किसी के कटु व्यवहार के चलते आप दुखी होने के साथ क्रोध में आ सकते हैं। मानसिक रूप से शांत रहने का प्रयास करना होगा। धार्मिक कार्यों में आपका मन लगेगा और परिवार के साथ मंदिर दर्शन के लिए जा सकते हैं।
तुला राशि / Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आप अपने जीवन में नयापन महसूस करेंगे। आपकी सफलता से कई लोग प्रभावित होंगे। आपका अनुसरण करने का प्रयास करेंगे। विद्यार्थियों को अलग-अलग माध्यमों से अपनी पढ़ाई की दिक्कतों को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने के चांस हैं। आपका मन आज प्रसन्न रहने के साथ ही कुछ नए काम में लगेगा।
वृश्चिक राशि / Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपको सावधान रहना होगा, सावर्जनिक स्थान पर किसी से बहस हो सकती है। आपका पूरा दिन आज मानसिक उलझन में बीतेगा। व्यवहार में चिड़चिड़ापन झलक सकता है। बुजुर्गों को अपनी सेहत के प्रति लापरवाही करने से बचना चाहिए। अचानक नया खर्च सामने आने से आपका मासिक बजट बिगड़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : Monthly Horoscope for February 2022 – महीने का राशिफल
धनु राशि / Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
ज्यादा तनाव आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है। तनाव के कारणों को दूर करने के लिए अनुभवी लोगों से सलाह लें। कारोबार की स्थिति मंद होने के चलते लोन की रकम चुका पाने में फिलहाल असमर्थ रहेंगे। आज आपके घर किसी रिश्तेदार का आगमन होने की संभावना है। बचत योजनाओं या किसी प्रोजेक्ट में रकम इन्वेस्ट करने का प्लान बना सकते हैं।
मकर राशि / Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
आज अपनी जवाबदारी पूरी करने को लेकर आलस्य न बरते, ऐसा करने से आपकी छवि नकारात्मक बनेंगी। लोग आप पर आसानी से भरोसा नहीं करेंगे। अनजान लोगों से चर्चा करते समय कम शब्दों का इस्तेमाल करें, निजी जीवन से चर्चा तो बिल्कुल भी न करें। आपको आज अलग-अलग माध्यम से धन लाभ होने की संभावना है।
कुम्भ राशि / Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन घरेलू दिक्कतों को सुलझाने में बीतेगा। आपका प्रकृति प्रेम बढ़ेगा। पेड़ पौधों या गाय की सेवा करने से आपको मानसिक शांति की प्राप्ति होगी। आपका मन अच्छे कार्यों में लगेगा। किसी कुटिल व्यक्ति के चलते आपको धन हानि हो सकती है। अपने व्यवहार में जटिलता न लाएं, सभी से मधुरता से बातचीत करें। छात्र पढ़ाई में पूरा ध्यान देंगे।
Today Horoscope for 04 February 2022
मीन राशि / Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
काम में आ रही किसी कठिनाई के कारण आप का मन खिन्न हो सकता है। बार-बार असफल रहने से आप मायूस हो सकते हैं। अपनी गलतियों सुधारने और समझने के लिए परिवार के बुजुर्गों या जानकारों की मदद लें। आप आज एकांत में रहना चाहेंगे। धार्मिक क्रियाकलापों में अपने आपको व्यस्त रख सकते हैं। किसी को उधार देते समय पूरी जानकारी हासिल करें।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------