लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : शहर के अलग-अलग इलाकों में छीना-झपटी के 2 मामले पुलिस ने दर्ज किए हैं। पहले मामले में कृष्णा मेहता ने पुलिस को बताया कि 15 मई को वो पैदल बीसीएम स्कूल के पास पैदल जा रही थी। इस दौरान एक्टिवा पर दो युवक आए।
उन्होंने आकर उनसे पता पूछा और जैसे ही वो मुड़ी उनकी दोनों बालियां झपट ली। वो चिल्लाई, लेकिन कोई बाहर न होने की वजह से आरोपी आसानी से अंजाम देकर निकल गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। इसमें से एक में झपटमार दिखे। दूसरे मामले में महफूज आलम ने बताया कि वो फैक्ट्री में नौकरी करता है। वो 15 मई को सेखेवाल रोड से शिवपुरी चौक के पास पैदल जा रहे थे।
इस दौरान एक बाइक पर दो आरोपी आए, जिन्होंने आते ही उनकी गर्दन पर चाकू लगा दिया और उससे मोबाइल छीन लिया। जब वो भागे तो महफूज चिल्लाया। इसके बाद लोगों ने आगे जाकर उसे गिरा दिया और आरोपी अलीश और सुनील को दबोच लिया। इसके बाद उनसे दो फोन, बाइक और चाकू बरामद कर ली।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------