रोम (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना ने जहां पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है, वहीं इसका डर अब लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। इटली में ऐसे ही एक मामले में वॉर्ड बॉय ने अपनी डॉक्टर गर्लफेंड की केवल इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसे शक था कि प्रेमिका के कारण ही उसे कोरोना हो गया है। दोनों दक्षिण इटली के सिसली के मेसिना में काम कर रहे थे लेकिन इटली में कोरोना का संक्रमण बढऩे के बाद दोनों को कोरोना के मरीजों की देखभाल करने के लिए लगा दिया गया था।
बता दें कि इटली के सिसली के मेसिना में काम करने वाले डी पेस ने पुलिस को फोनकर बताया था कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन की हत्या कर दी है। मौके पर जब सिसली की पुलिस पहुंची तो उसने देखा कि पेस ने भी अपने हाथ की नस काट ली है। पेस को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे बचा लिया गया। वॉर्ड बॉय डी पेस ने पुलिस को बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड की वजह से ही उसे कोरोना हो गया है। उसने बताया कि गर्लफेंड को सजा देने के लिए ही उसने उसकी हत्याकर दी। हालांकि बाद में पुलिस ने जब दोनों की जांच कराई तो पता चला कि दोनों को कोरोना नहीं था। अब पुलिस को डी पेस की कहानी पर विश्वास नहीं है और वह उससे पूछताछ कर रही है।
daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news doctor girlfriend in Corona's suspicion jalandhar news Murdered news from india news from punjab punjab news Ward Boy weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport