In Jalandhar people saw the nature the mountains of Devbhoomi were seen from the roofs of houses
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस के चलते पूरा विश्व इस समय लॉक डाउन की स्थिति में है। इससे प्रदूषण के स्तर में काफी कमी देखने को मिल रही है। क्योंकि सभी फैक्ट्रियां तथा वाहन इत्यादि का प्रचालन बंद होने के कारण प्रदूषण कम हो गया है। ऐसे में आज शुक्रवार को जालंधर के लोगों ने अपने घरों की छतों पर चढ़कर देवभूमि के पहाड़ों की सुंदर चोटियों का नजारा देखा।
आपको बता दें कि जालंधर से हिमाचल लगभग 60-70 किलोमीटर के बाद शुरू होता है और इतनी दूरी से साधारण पहाड़ों का दिखना प्रदूषण की वजह से मुमकिन नहीं हो पाता था, किंतु पिछले कुछ दिनों से पूरे भारत में लॉक डाउन होने की वजह से वचातावारण साफ हो गया है। बर्फ से ढकी चोटियां जालंधर से भी दिखाई दे रही हैं। कुदरत का जो नजारा पहले प्रदूषण के कारण ढक गया था, फिजा साफ होने से दिखाई देने लगा है।
इस बारे में कई बुजुगों का कहना है कि ऐसा नजारा लगभग 50 साल पहले नजर आया करता था। अब प्रदूषण बढऩे की वजह से पहाड़ इतनी दूरी से नजर नहीं आते।