आदमपुर (वीकैंड रिपोर्ट): सारा देश इस समय कोरोना महामारी से निपटने में लगा हुआ है। लॉकडाऊन और कफ्र्यू के बीच बने हालात का फायदा उठाते हुए कुछ लोग अपनी जेबें भरने में जुटे हुए हैं। पंजाब सरकार की ओर से गरीबों को 2 रूपये किलो के हिसाब से गेंहू दी जाती है। किंतु उसी गेंहू की 35 बोरियां एक आटा चक्की से मिलने पर डीपू होल्डर द्वारा की जा रही काला बाज़ारी और हेरा फेरी का पर्दाफाश हो गया है।
इस संबंध में थाना आदमपुर के एएसआई मोहन लाल ने बताया कि शाम चुरासी के खाद्य इंस्पैक्टर की शिकायत पर गांव कालकट में लाल चंद की आटा चक्की पर पंजाब सरकार की 2 रूपये किलो वाली गेंहू की 35 बोरियां 30 किलो वाली पड़ी हैं। पुलिस ने मौके पर उक्त गेंहू को बरामद कर लिया है। चक्की मालिक ने पूछताछ में बताया कि यह गेंहू डिपू होल्डर बक्शी राम और उसके पुत्र राम प्रकाश ने उसे गेंहू यह कहकर दी है कि गेंहू को पिसवाकर आटे से लंगर लगाना है। इस संबंध में पिता पुत्र कोई स्पष्टीकरण नहीं दे पाये। जिससे ये साबित हो गया कि दोनों ने गरीबों की दी जाने वाली गेंहू में हेराफेरी की है। इसलिए दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। डिपू होल्डर और उसका पुत्र दोनों फिलहाल फरार हैं।
35 wheat sacks available to the poor daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news from flour mill jalandhar news news from india news from punjab punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport were recovered