जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Thug Travel Agent : शहर में रोजाना हो रहे कत्ल और लगातार बढ़ रहा अपराध का आंकड़ा पुलिस से संभाला नहीं जा रहा है, जिसके चलते जिन अपराधियों पर पर्चे दर्ज हैं उन्हें भी पकड़ने में पुलिस असफल दिखाई दे रही है| जिस कारण लगातार अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं| ऐसे ही एक केस में ठग Travel Agent द्वारा चोरी के ऊपर सीनाज़ोरी करते हुए पत्रकारों को सच प्रकाशित करने पर जान से मारने की धमकियां देने व जाति सूचक शब्द बोलने के मामले ने गत रात तूल पकड़ लिया| जिसे लेकर पत्रकार भाईचारे के Digital Media Association DMA संगठन के 100 के करीब पत्रकारों ने Police Commissioner Gurpreet Singh Bhullar के दफ्तर का घेराव किया और रात 12:00 बजे तक पुलिस Commissioner’s Office में धरना जारी रहा| जिसके बाद पुलिस कमिश्नर के निर्देशों पर आरोपी Travel Agent Rajinder Singh Khinda उर्फ Raj Agent पर IPC की धारा 295-A, 298 ओर 506 के अधीन पर्चा दर्ज किया गया| उक्त FIR नंबर 77 थाना नई बारादरी में दर्ज हुई| जिसके बाद पत्रकारों ने अपना रोष धरना Police Commissioner’s Office से हटाया|
मामले की गहराई में जाएं तो पता चलता है कि उक्त Travel Agent राज द्वारा Dream Overseas नाम की Company President Hotel के सामने Vasal Mall में चलाई जा रही थी| उक्त Travel Agent के खिलाफ साल 2018 में UK Embassy द्वारा एक शिकायत Delhi High Commission को भेजी गई थी| जिसमें बताया गया था कि उक्त Travel Agency द्वारा दर्जनों लोगों की UK Embassy में फाइलें भेजी गई हैं| जिनमें अधिकतर फाइलों में फर्जी कागजात लगाए गए हैं| इसकी जांच के बाद पर्चा दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए थे, परंतु हैरानी की बात यह रही कि Jalandhar Police Commissionerate को 3 साल इस मामले की Inquiry करते ही लग गए| असल में विभाग में ही तैनात कुछ Senior Police Officer उक्त Travel Agent की मदद कर रहे थे| जिस कारण 3 साल तक इस मामले में Travel Agent पर पर्चा दर्ज नहीं हुआ|
Thug Travel Agent : आखिर जब इसका सहयोग देने वाले पुलिस अधिकारी यहां से चले गए, तब जाकर Jalandhar Police Commissionerate ने उक्त ठग Travel Agent के खिलाफ IPC की धारा 420,120-बी के तहत मामला दर्ज किया |जिसकी खबर पहल के आधार पर Digital Media Association DMA के पत्रकारों ने लगानी शुरू की परंतु शायद ताकत और पैसे के नशे में चूर Travel Agent Raj Khinda को लगता था कि जिस प्रकार से वह आज तक Police Department में सेटिंग करके अपना पर्चा दर्ज होने से बचाता आया है, उसी प्रकार वह पत्रकारों को भी खरीदकर खबरें लगवाने पर रोक लगा सकता है| परंतु वह इस काम में जब असफल रहा तो उसने Digital Media Association DMA के चेयरमैन अमन बग्गा, प्रधान शिंद्रपाल सिंह चाहल और महासचिव अजीत सिंह बुलंद को फोन करके धमकाना शुरू कर दिया| गत दिवस उसने अमन बग्गा के मोबाइल पर फोन करके उसे अपशब्द बोले, जान से मारने की धमकियां दी और कहा कि तुम तीनों पत्रकारों के पीछे मैंने अपने बंदे लगाए हुए हैं, हम तुम्हारे घर भी आएंगे और तुमने सांप की पूंछ पर पैर रख दिया है ,अब डंग खाने के लिए तैयार रहो| इसके अलावा रास्ते में दो लोगों ने पत्रकारों की गाड़ी रोक कर उन्हें जाति सूचक शब्द बोले और जान से मारने की धमकियां दीं|
जिसके बाद Digital Media Association के तीनों पदाधिकारियों ने Police Commissioner’s Office आकर इसकी लिखित शिकायत दी और मांग की कि तुरंत उक्त Travel Agent के खिलाफ पर्चा दर्ज किया जाए| मामले बारे Travel Agent राज द्वारा पत्रकारों को दी जा रही धमकियों की सारी Audio Recording भी पुलिस अधिकारियों को सुनाई गई परंतु पुलिस अधिकारियों ने बजाए Travel Agent के खिलाफ पर्चा दर्ज करने के उल्टा पत्रकारों को इस बात के लिए मनाना शुरू किया कि travel agent को बुलाकर माफी मंगवा दी जाएगी| जिस पर पत्रकार भाईचारा भड़क गया और उन्होंने Police Commissioner’s Office के आगे ही डेरा लगा दिया और धरना लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी| कई घंटे चले इस पत्रकार संघर्ष को आखिर तब सफलता मिली जब रात 12:00 बजे के करीब पुलिस कमिश्नर के निर्देशों पर पत्रकारों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उक्त ठग Travel Agent राज खिंडा व उसके बदमाशों के खिलाफ थाना नई बारादरी में FIR दर्ज कर ली गई| इस मौके पत्रकारों से बातचीत करते हुए DCP Gurmeet Singh ने कहा कि सारे मामले की जांच की जाएगी और धमकियां देने वाले ठग Travel Agent के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी|
उन्होंने कहा कि इस एजेंट पर दर्ज 420 वाले केस में भी जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू होगी| इस मौके Digital Media Association DMA के चेयरमैन अमन बग्गा ने सभी पत्रकार साथियों का आभार प्रकट किया और कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ है| परंतु पिछले लंबे समय से जिस प्रकार से जालंधर पुलिस द्वारा पत्रकार भाईचारे के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, यह बर्दाश्त नहीं होगा| उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द CM Captain Amarinder Singh से मुलाकात की जाएगी और उन्हें कहा जाएगा कि जालंधर पुलिस को निर्देश जारी करें कि अगर यूं ही पत्रकार भाईचारे के साथ धक्केशाही होती रही तो मजबूरन पत्रकारों को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ेगा, जो सरकार को बहुत भारी पड़ेगा|
यह भी पढ़ें : Punjab Politics News – बलकार के बल के सहारे ‘आप’ दोआबा में सियासी आक्रमण की तैयारी में
उन्होंने कहा कि इस मामले में लिखित रूप में DGP और CM को पत्र लिख दिए गए हैं| गत रात्रि भी पत्रकारों ने अपने भाईचारे के साथ हो रहे नाइंसाफी के खिलाफ सैकड़ों Tweet CM, PM, Home Minister और DGP को किए | इस मौके Digital Media Association के General Secretary Ajit Singh Buland ने सभी पत्रकार साथियों को यूं ही एकजुट होकर अपने हकों के लिए आवाज बुलंद करते रहने का आह्वान किया| उन्होंने कहा कि Digital Media Association का हर सदस्य अपने आप में एक सम्मानजनक चेहरा है| उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में पत्रकारों के साथ किसी भी प्रकार की धक्केशाही हुई या उन्हें धमकियां मिली और पुलिस ने इस मामले में जल्द से जल्द कड़ा एक्शन ना लिया तो मजबूरन इस मामले में पत्रकारों को भी पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ेगा| इस मौके उन्होंने उन सभी Political Social और Religious Organizations का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पत्रकार भाईचारे के धरने में शामिल होकर Police Department पर पत्रकारों की मांगें मानने का दबाव डाला| इस मौके खास तौर पर Aam Aadmi Party के जिला प्रधान सुरेंदर सिंह सोढी, डॉ संजीव शर्मा, सनी खुराना, समाज सेवक किशन लाल शर्मा, नरेंद्र थापर, मनदीप मिठु व रोहित जोशी सहित अन्य लोगों का धन्यवाद भी किया गया , जिन्होंने पत्रकार भाईचारे का समर्थन किया|