जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Theft in Suvidha Centres : शनिवार सुबह चोरो ने जालंधर में स्थित सुविधा सेंटरों पर हाथ साफ कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने शहर के आउटर में स्थित 7-8 सुविधा सेंटरों में एक साथ चोरी को अंजाम दिया है। इस दौरान चोर जंडूसिंघा, लंबा पिंड चौक, रामामंडी, लांबड़ा सहित कई इलाकों में सुविधा सेंटरों का सामान चुरा कर फरार हो गए हैं। रामामंडी में बने सुविधा सेंटर में से चोर कम्प्यूटर, प्रिंटर, बैटरियां, डी.वी.आर., एल.सी.डी व वाटर मोटर तक चुरा ले गए हैं।
आपको बता दें कि हाल ही शहर का चार्ज संभालते ही पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने एक मीटिंग की थी जिसमें शहर की समस्याओं से निपटने के लिए चर्चा की गई थी और शहर में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम को लेकर पुलिस अधिकारियों को खास निर्देश भी दिए गए थे। पर चोरों ने अपनी इस कारगुजारी से पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। नए कमिश्नर के लिए शहर में बढ़ रहे अपराथ से निपटना एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। शहर में हर रोज नया क्राईम हो रहा है जिससे पुलिस की मुसीबतें बढ़ रही हैं। लोग अपने आपको शहर में कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------