नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Teacher Pushed the Student off the Roof : दिल्ली के मॉडल बस्ती स्थित प्राइमरी स्कूल से एक टीचर ने एक छात्रा को स्कूल की पहली मंजिल से फेंक दिया। छात्रा को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक एमसीडी स्कूल की दो महिला टीचर्स ने आपसी झगड़े में 5वीं क्लास की बच्ची को पहले पेपर कटर से मारा फिर पहली मंजिल से फेंक दिया। घटना में बच्ची के सिर में चोट आई, जिसका इलाज हिंदूराव अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़ें : Attack on Congress Leader : कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, पुलिस ने बाथरूम से तहसीलदार को किया गिरफ्तार
Teacher Pushed the Student off the Roof : डीबीजी रोड थाना पुलिस को जानकारी मिली की एक बच्ची को शिक्षक ने पहली मंजिल से फेंक दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची। पुलिस को मौके से पता चला कि फिल्मिस्तान के मॉडल बस्ती प्राथमिक विद्यालय की 5वीं क्लास की छात्रा को गीता देशवाल नाम की शिक्षक ने पहली मंजिल से फेंक दिया। इससे पहले टीचर ने उसकी पिटाई भी की थी। पीड़ित बच्ची ने अस्पताल में बताया कि शिक्षक ने पहले कैंची से उसे मारा। टीचर उसके बाल भी काट रही थी। पीड़िता ने बताया कि क्लास में उसने कोई बदमाशी भी नहीं की थी फिर भी शिक्षक ने उसे छत से फेंक दिया।