जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Sodal Shooting Case Update : आज Bharatiya Janata Party पंजाब प्रदेश के President Ashwani Sharma ने पिछले दिनों Sodhal Road Mathura Nagar में हुए गोलीकांड में मारे गए युवक सचिन जैन के निवास स्थान पर उनके परिवार के साथ मिलकर सांत्वना प्रकट की और दुख साझा किया भाजपा प्रदेश President Ashwani Sharma ने जैन परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि Bharatiya Janata Party सचिन जैन के परिवार के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है।
Sodal Shooting Case Update : भाजपा प्रदेश President Ashwani Sharma ने कहा कि जब तक Bharatiya Janata Party अस्तित्व में है और सचिन जैन को जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक जैन परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उन्होंने प्रशासन से पुरजोर मांग करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द जैन परिवार को न्याय दिलाकर प्रशासन अपना कर्तव्य पूरा करें और इस गोलीकांड में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में परिवार का सहयोग करे इस मौके पर भाजपा प्रदेश General Secretary Subhash Sharma, भाजपा जिला President Sushil Sharma, पूर्व MLA and Minister मनोरंजन कालिया, Krishnadev Bhandari उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------