जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Selling Fake Toilet Cleaner Bottle : शहर की महशुर मार्किट Attari Market में Harpic Company की टीम के साथ मिलकर थाना न:3 की पुलिस ने नकली हार्पिक बेचने वाले एक व्यक्ति को बोतलों सहित काबू किया है। जानकारी देते हुए थानां न:3 के Harpic Company के नुमाइंदे राजेंद्र सिंह निवासी दिल्ली की तरफ से Police Commissionerate के उच्च अधिकारियों को नकली समान की बोतल बेचने वालो के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
यह भी पढ़ें : New Covid-19 Guidelines – पंजाब सरकार ने जारी किये नए निर्देश, पंजाब में प्रवेश के लिए RTPCR की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी
जिसको मद्देनजर देखते हुए थानां न:3 प्रभारी मुकेश कुमार ने थानां के डियूटी अफसर अमरीक सिंह ने पुलिस पार्टी व Harpic Company की टीम सदस्यों के साथ मिलकर अटारी बाजार में स्थित डोंगर मल चरणजीत लाल एंड संस (Dongar Mal Charanjit Lal And Sons) पर रेड कर नकली हार्पिक की 37 बोतलें के साथ काबू किया गया।
Selling Fake Toilet Cleaner Bottle : नकली Harpic की बोतलें बेचने वाले पर थाना न:3 में मामला दर्ज कर दिया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान वरिंदर कुमार पुत्र नंद किशोर किशन पूरा के तौर पर हुई है। Dongar Mal Charanjit Lal And Sons के मालकी की तरफ से थानां न:3 के प्रभारी को इस मामले को बंद करने के लिए कई राजनीतिक लोगो व विधायको के फोन भी करवाये गए। पकड़े गए व्यक्ति पर थानां न:3 कि तरफ से बनता मामला दर्ज कर अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------