नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : SBI New Alert : State Bank of India ने अपने 44 करोड़ Customers के लिए नया Notification जारी किया है. इसमें 4 और 5 सितंबर को कुछ घंटों के लिए Internet Banking समेत 7 तरह की सर्विसेज वाधित रहने की जानकारी दी गई है, जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. SBI ने अपने Official Twitter Account से ट्वीट करते हुए कहा, ‘4 सितंबर की रात 11:35 बजे से 5 सितंबर को 01:35 बजे तक Maintenance Activities चलेंगी. इस दौरान Internet Banking, YONO, YONO Lite, YONO Business और IMPS और UPI सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी.’
We request our esteemed customers to bear with us as we strive to provide a better banking experience.#InternetBanking #YONOSBI #YONO #ImportantNotice pic.twitter.com/GXu3UCTSCu
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 3, 2021
SBI New Alert : इससे पहले 16 और 17 जुलाई के लिए भी SBI ने ऐसा ही अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद रात 10 बजकर 45 मिनट से देर रात 1 बजकर 15 मिनट तक के लिए ये सेवाएं उपलब्ध नहीं थीं. SBI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ये सर्विसेज UPI Platform को अपग्रेड करने के लिए बाधित की गईं, ताकि Customer Experience को बेहतर किया जा सके. जैसे ही काम पूरा हो गया सर्विस वापस रिस्टार्ट कर दी गईं. हर बार बैंक की ओर से ग्राहकों को पूर्व में ही ये सूचना दी जाती है ताकि वे अपना जरूरी काम समय से निपटा लें.
Official Website के अनुसार, वर्तमान में SBI YONO के पास कुल 3.5 करोड़ Registered Users हैं. ग्राहकों की इतनी बड़ी संख्या की वजह से ही SBI रात के समय मेंटेनेंस का काम करता है ताकि कम से कम संख्या में ग्राहक प्रभावित हों. SBI के कुल UPI Users की संख्या 13.5 करोड़ से ज्यादा है. इसमें से Internet Banking ग्राहकों की संख्या 8.5 करोड़ और Mobile Banking Users की संख्या 1.9 करोड़ है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------