

मानसा (वीकैंड रिपोर्ट) : Revenge of Sidhu Musewla Murder : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। कनाडा में बैठे उसके साथी गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है। इसके बाद विक्की गौंडर और दविंदर बंबीहा गैंग ने इस हत्याकांड का बदला लेने की बात कही थी। मगर इस गैंगवार में एक नए ग्रुप की एंट्री हो गई है। विक्की गौंडर और दविंदर बंबीहा गैंग के बाद नीरज बवाना गैंग भी खुलकर मैदान में आ गया है। कथित तौर पर नीरज बवाना गैंग ने एक फेसबुक पोस्ट में सिद्धू मूसेवाला की हत्या की निंदा करते हुए खुली धमकी देते हुए कहा कि वो दो दिन के अंदर मूसेवाला की हत्या का बदला लेंगे।
यह भी पढ़ें : Sidhu Moosewala Funeral – सिद्धू मूसेवाला का शव लेकर घर पहुंचा परिवार, आज अंतिम संस्कार, देखें तस्वीरें
सिद्धू मूसेवाला उनका भाई था और अब वो दो दिन में उनकी हत्या का बदला लेंगे। नीरज बवाना का नाम हाल ही में पहलवान सुशील कुमार मामले में काफी चर्चा में रहा था। वह दिल्ली के बवाना गांव का रहने वाला है। उस पर हत्या, डकैती, लूट, जबरन उगाही, लोगों को धमकी देने और जान से मारने की धमकी जैसे कई मामले दर्ज हैं। मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली है। दोनों ने फेसबुक में पोस्ट कर हत्या की वजह भी बताई।
Revenge of Sidhu Musewla Murder :
लॉरेंस गैंग ने लिखा “अपने भाई का ले लिया बदला”
लॉरेंस गैंग ने फेसबुक में लिखा कि ‘राम राम भाई सबको…आज जो सिद्धू मूसेवाला का कत्ल हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं और मेरा भाई गोल्डी बराड़ लेता है। आज लोग हमें जो भी कहें लेकिन इसने हमारे भाई विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में मदद की थी। आज हमने अपने भाई का बदला ले लिया है। मैंने इसे जयपुर से कॉल करके कहा था कि तुमने गलत किया है। इसने मुझे कहा था कि मुझे किसी की परवाह नहीं, तुम जो कर सकते हो कर लो। मैं भी हथियार लोड करके रखता हूं और आज हमने अपने भाई विक्की को इंसाफ दिला दिया है। यह तो अभी शुरुआत है…जो भी इस कत्ल में शामिल थे, वे तैयार रहें।
बंबीहा गैंग ने भी कही थी बदला लेने की बात
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
मूसेवाला को विदाई: आखिरी दर्शन के लिए उमड़े प्रशंसक, देखें वीडियो
https://fb.watch/dm_Tb1FOm1/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




