जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Raid on Sai Overseas : बेदी पैराडाइस स्तिथ Sai Overseas पर पिछले करीब 24 घण्टों से IT व जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त रेड अभी भी जारी है। करीब 2 दिन पहले यानी परसों शाम तक जो मालिक बलजिंदर सहगल अपनी Social Media Profiles पर Success Story शेयर कर रहा था वह कार्यालय के ताले खोलने भी नही पहुंचा। टीम ने कार्यालय के ताले कटर से तोड़ कर अंदर पहुंच जांच आरम्भ की और सारी रात टीम अंदर जांच करती रही।
यह भी पढ़ें : Fraud Case Against Restaurant Owner – जालंधर के मशहूर रेस्टोंरेंट के मालिक पर हुआ फ्रॉड का केस दर्ज
सूत्रों अनुसार Sai Overseas के कार्यालय के अतिरिक्त मालिक बलजिंदर सहगल के घरेलू ठिकानों पर रेड की गई है। जो मालिक 2 दिन पहले तक Success Story Share कर रहा हो वह 12 घण्टे बाद ऐसे कहां और क्यों गायब हो गया कि जांच करने आई टीम को तले तोड़ने पड़े कहीं यह लुका-छिपी का खेल फर्जी कागजात तैयार करने व अवैध रूप से फण्ड दिखाने पर हुई कार्यवाही के चलते तो नहीं ?
Raid on Sai Overseas : इस सारी जांच के खुलासे में एक R नाम के जालंधर के दाना मंडी के दाल कारोबारी का नाम सामने आ रहा है जो बिजली की तारों के काम के जरिए राज्य भर के Travel Agents को फण्ड शो कर काली कमाई करने का काला कारोबार करता है। इस रेड से कई नामी हस्तियों जो फण्ड शो करने का कारोबार करती है व कई Travel Agents जो इस काले कारोबार में फण्ड शो करवाने की गारंटी देते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------