Incident in Punjab, Bullet fired in medical store
तरनतारन (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab News तरनतारन जिले में लुटेरों व चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं तथा पुलिस प्रशासन इसे रोकने में काफी ढीला नजर आ रहा है। इसका एक ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब हरी थाना अंतर्गत परिंगड़ी गांव में पिछले कई वर्षों से मेडिकल स्टोर चला रहे एक केमिस्ट को तीन हथियारबंद लुटेरों ने अपना निशाना बना लिया। पूरी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार बीती रात करीब साढ़े सात बजे पट्टी से हरिके रोड पर स्थित गांव परिंगड़ी स्थित सिमरन मेडिकल स्टोर की दुकान में पिस्तौल थामे तीन लुटेरे घुस आए और दुकान मालिक सुखविंदर सिंह पुत्र बंता सिंह निवासी परिंगड़ी को घेर लिया। जब उन्होंने लुटेरों का विरोध किया तो एक लुटेरे ने पिस्तौल से उनके माथे पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लुटेरों ने जाते समय बंदूक की नोक पर दुकान मालिक से करीब 8 हजार रुपये के नकदी और उसका मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए। इस संबंध में हरिके थाना प्रमुख इंस्पेक्टर रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।