जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट) : Police Hooliganism in Jalandhar : पंजाब के जालंधर शहर में Police और Health Department के मुलाजिमों से परेशान आकर एक मजदूर ने खुदकुशी करनी चाही। परेशान मजदूर ने अपना सिर जमीन पर पटक पटक कर लहुलुहान कर दिया। सड़क पर सिर फोड़ कर खुदकुशी कर रहे मजदूर को रोकने की बजाए पुलिस मुलाजिम हंसता रहा। मजदूर को बचाने की बजाए उसके सिर के नीचे अपना जूता लगा दिया। जिससे आस-पास के लोग भड़क उठे।
यह भी पढ़ें : Formers Protest – BJP आफिस के बाहर किसानों का रोष प्रदर्शन, हरियाणा के CM का फूंका पुतला
Police Hooliganism in Jalandhar : जालंधर के Avatar Nagar में रहने वाले Mohinder Rawat साइकिल से Factory जा रहा था। Lal Ratan Cinema के पास पुलिस ने Covid सैम्पलिंग के लिए रोक लिया। मोहिंदर रावत बार-बार कहता रहा था कि उसे Covid Vaccine की दोनों डोज लगी हुई हैं। इसके बावजूद पुलिस जबरन उसे घसीटते हुए Covid सैम्पलिंग कराने के लिए ले गई। जिससे वह गुस्से में आ गया और जमीन पर सिर पटकने लगा, उसने कहा कि Police और Health Department उसे परेशान कर रही है, जिससे वह खुदकुशी कर लेगा। मजदूर को सड़क पर सिर पटकते देख आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। उसे किसी तरह से बचाया और इलाज के लिए Hospital में भर्ती करवाया। लोगों ने कहा कि Police वाले की गुंडागर्दी से आज एक मजदूर खुदकुशी करने के लिए मजबूर हो रहा था, जिसे लोगों ने बचा लिया। जबकि Police मुलाजिम उसे बचाने की बजाए अपना जूता उसके सिर के नीचे लगा रहा था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------