जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : People Arrest For Sitting Railway Line : जालंधर में डीएवी कालेज के पास रेलवे लाइन पर बैठे 24 लोगों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सभी लोग रेलवे लाइन के पास किसी फैक्ट्री में काम करते हैं। वहीं इन्हें रेलवे लाइनों पर बैठे देख पास के लोगों ने रेलवे पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची व उनसे रेलवे लाइन पर बैठने का कारण पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए।
यह भी पढ़ें : Gunman shoot himself -जालंधर में भाजपा नेता के गनमैन ने खुद को मारी गोली
People Arrest For Sitting Railway Line : पुलिस ने उन सभी को गिरफ्तार कर लिया व बाद में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने रेलवे नियमों का उल्लंघन करने पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि सभी से पूछताछ की जा रही है। अगर रेलवे लाइन पर बैठने का कोई अन्य कारण पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।