शोपियां (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस के कहर के बीच आतंकियों की नापाक हरकतें लगातार जारी हैं। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के एक गांव में आतंकियों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है। बाद में पुलिस अफसर से हथियार छीनने की कोशिश में 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार कर लिए गए।
जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने मंगलवार शाम को शोपियां के कीगाम गांव में एक दुकानदार पर हमला कर दिया। इस हमले में दुकानदार की मौत हो गई। हमले के बाद संदिग्ध आतंकियों ने एक पुलिस अफसर से हथियार छीनने की कोशिश की, जो कीगम पुलिस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीपी) के रूप में तैनात हैं। हालांकि इस हमले के बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग करते हुए पीछा किया। पुलिस ने घटनास्थल से 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए लोग आतंकी हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
3 arrested daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news in Shopian jalandhar news Jammu and Kashmir news from india news from punjab punjab news Terrorists kill shopkeeper weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport