तेलंगाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Hyderabad Murder Case : हैदराबाद में दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस जैसा मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपनी लिव-इन-पार्टनर के पत्थर काटने वाली मशीन से शव के कई टुकड़े किए फिर टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। पहले सिर को अलग किया, फिर हाथों-पैरों को काट दिया और थड़ को अलग कर दिया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, 17 मई को सुधाकर नाम के कर्मचारी को थियागलगुडा रोड पर कचरा डंपिंग वाली जगह से एक काले रंग की पॉलिथीन में महिला का कटा हुआ शव मिला था। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तमाम जांच के बाद मृतक महिला की पहचान येरम अनुराधा रेड्डी के तौर पर की। अनुराधा 55 साल की थी। उसके 48 साल के चंद्र मोहन के साथ 15 साल से अवैध संबंध थे। अनुराधा के पति ने उसे काफी पहले छोड़ दिया था, ऐसे में वह चंद्रमोहन के घर में ही रह रही थी।
यह भी पढ़ें : Firing in Amritsar : अमृतसर में गैंगस्टर को गोलियों से भून डाला, CCTV फुटेज आई सामने
अनुराधा ब्याज पर पैसे देने का काम करती थी। चंद्र मोहन ने भी अनुराधा से 2018 में पैसे लिए थे। अनुराधा चंद्र मोहन से पैसे लौटाने के लिए कह रही थी, लेकिन चंद्रमोहन पैसे नहीं लौटा रहा था। ऐसे में दोनों के बीच में झगड़ा भी हुआ। चद्रमोहन ने उससे छुटकारा पाने की साजिश रची। चद्रमोहन और अनुराधा के बीच 12 मई को पैसे को लेकर फिर झगड़ा हुआ। इस दौरान चद्रमोहन ने अनुराधा पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
चंद्रमोहन ने अनुराधा की हत्या करने के बाद दो पत्थर काटने वाली मशीनों को खरीदा। उसने इसी मशीन ने सिर काटा। इसके बाद उसने शव के कई टुकड़े किए। उसने काले रंग की पॉलिथीन में सिर को रखा। इसके बाद उसने कटे हाथ और पैर को पॉलिथीन में रखकर फ्रिज में छिपा दिया। जबकि बाकी धड़ को सूटकेस में रख दिया। चंद्रमोहन कटे हुए सिर को डंपिंग ग्राउंड में फेंककर भाग गया। इसके बाद आरोपी ने फिनाइल, डेटॉल, परफ्यूम, अगरबत्ती, कपूर और परफ्यूम स्प्रे की बोतलें खरीदीं और अनुराधा के शव के बाकी हिस्सों पर लगाता रहा, ताकि आसपास के क्षेत्र में बदबू न फैले। आरोपी अनुराधा के फोन से उसके जानने वाले को मैसेज करता रहा, ताकि लोगों को यह पता न चल सके कि वह मर चुकी है।
सीसीटीवी फुटेज की स्कैनिंग और अन्य तकनीकी उपकरणों के इस्तेमाल से जुड़ी गहन जांच के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान की गई. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने पीड़िता के शरीर के अंगों को उसके घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------