अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : Gangsters Areested : गैंगस्टरों के खिलाफ चलाए अभियान के तहत आज ब्यास के पास कलानौर ढाबे से 16 आरोपियों को हथियारों की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है। हथियारों की खेप में 6 पिस्टल 32 बोर, 8 मैगजीन 40 जिंदा राऊंड, 4 राइफल 315 बोर 4 मैगजीन 30 जिंदा राऊंड, 2 राइफल 12 बोर 5 जिंदा राऊंड, 1 पिस्टल 30 बोर 2 मैगजीन 16 जिंदा राऊंड, 1 स्प्रिंग फील्ड राइफल समेत 30 राऊंड बरामद किए गए हैं।
Gangster Arrested – पुलिस को मिली सफलता, गैंगस्टर जयपाल भुल्लर का साथी हथियारों समेत गिरफ्तार
Gangsters Areested : गिरफ्तार 16 आरोपियों में 4 गैंगस्टर हैं। इनके नाम गैंगस्टर बलविंदर सिंह, जर्मन सिंह, मनप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह हैं। इन चारों के साथ 12 अन्य बदमाश नवदीप, रूपिंदर, रणजीत, गगनदीप सिंह, हरप्रीत, बेअंत सिंह, विजय आदि भी गिरफ्तार किए गए हैं।