मोहाली (वीकैंड रिपोर्ट) : Gangster Arrested : मोहाली पुलिस ने गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के एक करीबी साथी हरबीर सिंह निवासी अमृतसर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पेशे से सिंगर बताया जा रहा है। SSP मोहाली विवेकशील सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से काफी मात्रा में विदेशी हथियार भी मिले हैं। जो चीन निर्मित है। पुलिस अब इस केस की पड़ताल करने में जुटी हुई है। SSP ने बताया कि आरोपी को खरड़ से गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें : Jalandhar Court News – कोर्ट में पेशी के लिए आए कैदी ने पहली मंजिल से लगाई छलांग, पुलिस कर्मियों ने पीछे से पकड़ा
Gangster Arrested : पुलिस जांच में सामने आया है कि जगरांव में कुछ समय पहले मारे गए पुलिस मुलाजिमों की हत्या में भी इसकी भूमिका रही है। खन्ना में गैंगस्टर जयपाल भुल्लर द्वारा खरीदी गई जमीन भी इसके नाम पर ही थी। इसके अलावा आरोपी विदेशों बैठे कई गैंगस्टर के संपर्क में था। गैंगस्टर वहां से कारोबारियों को रंगदारी के लिए फोन करते थे। इसके बाद आगे की सारी प्रक्रिया को यही व्यक्ति अंजाम देता था। SSP ने कहा कि जल्दी ही वे दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए गैंगस्टर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आ रहे हैं ताकि अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह विक्की मिडूखेड़ा की हत्या के केस को सुलझाया जा सके।