तरनतारन (वीकैंड रिपोर्ट) : Firing on Volleyball Player : पंजाब में गैंगवार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। पटियाला के बाद अब तरनतारन में वॉलीबॉल खिलाड़ी को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना तरनतारन के सरहदी गांव गजल का सामने आया है। घायल की पहचान गगनदीप (18) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : Municipal Contractor Negligence – जालंधर में नगर निगम ठेकेदार की बड़ी लापरवाही, पूरे पार्क में आया करंट, एक व्यक्ति की मौत
Firing on Volleyball Player : गत दिवस पटियाला शहर में 12 घंटों में 2 हत्याएं हो गईं। पहली वारदात में बीती रात लगभग 11 बजे पंजाबी यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट के सामने 2 नकाबपोशों और उनके कुछ साथियों ने सरेआम एक व्यक्ति की गोलियां मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए जबकि दूसरी वारदात में श्री काली माता मंदिर में साथियों सहित माथा टेकने आए नौजवान की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।