लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : FIR Against 7 Persons : लुधियाना में जालंधर-बाइपास चौक के पास पड़े प्लाट के गेट पर लगा ताला तोड़ कर 7 लोगों ने उस पर कब्जा करने का प्रयास किया। पता चलने पर जब प्लाट का मालिक वहां पहुंचा तो आरोपित वहां से भाग खड़े हुए। अब थाना सलेम टाबरी पुलिस ने गांव भट्टियां बेट निवासी मनमोहन सिंह तथा उसके 6 अज्ञात साथियों पर केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। ASI जगजीत सिंह ने बताया कि उक्त केस गांव थमणवाल निवासी जगत प्रकाश सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : Female Model Arrested – पुलिस ने किया फेमस मॉडल को गिरफ्तार, युवकों को जाल में फंसाकर करती थी यह काम
अपने बयान में उसने बताया कि जालंधर बाइपास चौक के पास गांव भौरा में उसका 7 कनाल, 5 मरले 4400 वर्ग गज का एक प्लाट है। जिसकी चार दीवारी करवा कर उसके गेट पर ताला लगा हुआ है। मंगलवार आरोपितों ने वो ताला तोड़ कर उस प्लाट पर कब्जा करने का प्रयास किया। साहनेवाल GT रोड इलाके में लघुशंका के लिए रुके व्यक्ति का मोटरसाइकिल 4 बदमाश उड़ा ले गए। अब थाना साहनेवाल पुलिस ने 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी उनकी तलाश शुरू की है। ASI दीप चंद ने कहा कि उक्त केस हिंदोस्तान टायर के पीछे रहने वाले यस मित्तर की शिकायत पर दर्ज किया गया।
FIR Against 7 Persons : अपने बयान में उसने बताया कि 12 नवंबर को वो अपने होंड ड्रीम मोटरसाइकिल नंबर पीबी10एफएम 8132 पर सवार होकर घर लौट रहा था। साहनेवाल GT रोड इलाके में BMW शोरूम के पास वो लघुशंका के लिए रुका। मोटरसाइकिल रोड के पास खड़ा करके वो खाली प्लाट में चला गया। उसी दौरान आए उक्त आरोपित उसका मोटरसाइकिल भगा कर ले गए। मोटरसाइकिल के हैंडल पर उसका बैग भी टंका था। दीप चंद ने कहा कि आरोपितों का सुराग लगाने के लिए इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------