जोधपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Murder of Daughter in Law : यहां पीपाड़ इलाके में विवाहिता की मौत के मामले में परिजनों का आरोप है कि युवती के साथ ससुराल वालों ने टॉर्चर की सारी हदें पार करते हुए बेटा नहीं होने पर उसे जहर देकर मार दिया। आरोप यह भी है कि महिला को जमकर पीटा गया और उसके शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं। उसके मुंह से लेकर हाथ और पेट तक के हिस्से पर चोट के निशान थे।
यह भी पढ़ें : Sitamarhi Bloody Clash : भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा में तैनात जवानों में फायरिंग, एक को लगी गोली
Murder of Daughter in Law : मृतक युवती कंचन के परिजनों का कहना है कि कंचन के कोई बेटा नहीं था और दो बेटियां ही हैं। ऐसे में ससुराल वाले काफी समय से कार के साथ 5 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। इधर युवती के परिजनों ने पीपाड़ थाने में 11 फरवरी को पति मनोहर सांखला समेत ससुराल के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।