मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Bigg Boss Finale : एमसी स्टैन बिग बॉस 16 के विनर घोषित होते ही ट्विटर पर #Biased ट्रेंड करने लगा है। अकसर फैन्स ऐसा करते भी हैं जब उनकी पसंद का खिलाड़ी बिग बॉस नहीं जीत पाता है, लेकिन एमसी स्टैन का जबरदस्त फैन बेस बताया जाता रहा है। एमसी स्टैन ने शिव ठाकरे को हराकर बिग बॉस की ट्रॉफी जीती है। तीसरे नंबर पर प्रियंका चाहर चौधरी रहीं जबकि चौथे नंबर पर अर्चना गौतम और पांचवें शालीन भनोट रहे।
यह भी पढ़ें : Rakhi Sawant Received Threats : राखी सावंत को ट्रक के कुचलने की धमकी
Bigg Boss Finale : एमसी स्टैन को एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 31 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली है। इसके अलावा उन्हें एक लग्जरी कार भी मिली। टॉप 3 फाइनलिस्ट में प्रियंका, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन शामिल थे। प्रियंका चाहर चौधरी आखिर में एलिमिनेट हो गईं। 23 साल के एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है। बचपन से ही उन्हें संगीत में रुचि थी। यही वजह थी कि महज 12 साल की उम्र में उन्होंने कव्वाली गाना शुरू कर दी। इसके बाद एमसी स्टैन का मन रैप की तरफ ज्यादा आकर्षित होने लगा और फिर धीरे-धीरे उन्होंने रैप करना शुरू कर दिया।