होशियारपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Attack in Return for Support in Elections : अज्ञात हमलावरों द्वारा किए गए हमले में राकेश कुमार शर्मा घायल हो गए। जाते-जाते हमलावर राकेश के स्कूटर (PB 07 BH 7409) को भी नुकसान पहुंचा गए। हमलावरों ने हमला तो किया ही साथ ही उनके बेटे रोहित शर्मा का पता पूछते हुए उन्हें धमकियां दीं कि वे उसे भी जिंदा नहीं छोड़ेंगे और वह ज्यादा देर तक छिपकर नहीं रह सकता। जानकारी के अनुसार, बुधवार (16 फरवरी) सुबह राकेश कुमार शर्मा ने मंदिर बाबा बालक नाथ सुखियाबाद (होशियारपुर) में पूजा-अर्चना की। इसके बाद अन्य काम निपटाते हुए वह मंदिर के किवाड़ बंद करने लगे तो इतने में अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। राकेश कुमार शर्मा के मुताबिक हमलावरों के चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे और वे उन्हें मुक्के मारने लगे। राकेश ने बताया कि हमलावरों ने गालियां भी निकाली और कहा कि अपने बेटे रोहित शर्मा का पता बताओ।
यह भी पढ़ें : Supreme Court Order – हरियाणा की 75 फीसदी आरक्षण केस में जीत, सुप्रीम कोर्ट ने HC के आदेश पर लगाई रोक
Attack in Return for Support in Elections : हमलावरों ने धमकियां दीं कि वे रोहित को भी जिंदा नहीं छोड़ेंगे और वह ज्यादा देर तक छिपकर नहीं रह सकता। राकेश के मुताबिक हमलावरों के हाथों में तेजधार हथियार थे। लोगों को आता देख हमलावर फरार हो गए। राकेश कुमार शर्मा के मुताबिक उन्हें शक है कि हमलावर किसी राजनीतिक दल से जुड़े थे क्योंकि वह बार-बार कह रहे थे वह और उनका परिवार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को समर्थन करे। हमले में राकेश के चेहरे पर जख्म और बाएं बाजू पर चोट आई है। स्थानीय लोग उन्हें डॉक्टर के पास ले गए।