जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : आदमपुर के गांव कालरा में लुटेरों द्वारा गार्ड की हत्या कर बैंक डकैती करने के मामले में पुलीस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस बारे में जानकारी देते हुए जालंधर के एसएसप संदीप गर्ग ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि आदमपुर के यूको बैंक में बैंक डकैती और हत्या के मामले में एक लुटेरा पकड़ा गया है। जिसके बाद पकड़े गए लुटेरे ने पूछताछ में बताया कि इनका पांच लोगों का गैंग है।
पकड़े गए लुटेरे से अभी पूछताछ की जा रही है। इस लुटेरे से साढ़े 39 हजार रुपए कैश और डकैती में प्रयुक्त की गई ब्लैक रंग की स्कूटी बरामद की गई है। आज पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस लूटकांड का मास्टरमाइंड सतनाम सिंह सत्ता है, जिस पर कई लूट और हत्या के मामले पहले से ही दर्ज हैं। इसने जेल से छूटकर डैकतों का एक गैंग बनाया है। इसके बाद इन्होंने होशियारपुर में दो बैंक डकैतीयां और आदमपुर में बैंक डकैती व हत्या को अंजाम दिया।
इससे अलावा गन प्वाइंट पर बाइक स्नैचिंग भी की। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पकड़े गए लुटेरे ने पूछताछ में बताया कि इन लोगों ने चार बड़े कांड किए हैं। इसमें तीन बैंक डकैती व एक गन प्वाइंट पर बाइक की लूट शामिल है। इन्हीं पांच लुटेरों के गैंग ने मिलकर ये काम किया है। लुटेरे ने पूछताछ में बताया कि अमृतसर देहाती और टांडा में दो बैंक डकैती ये लोग करने वाले थे।
पुलिस के अनुसार आदमपुर के यूको बैंक डकैती व गार्ड की हत्या के बाद पुलिस ने 25 टीमें बनाई। सर्विलांस और टेक्नोलाजी के मदद से पुलिस की टीमों ने एक लुटेरे को पकड़ा। जबकि चार फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक इनका मास्टर माइंड सतनाम सिंह सत्ता है। जबकि इनके साथ गैंग में सुखविंदर सुक्खा, सुरजीत, गुरविंदर शामिल है। ये सभी जेल में मिले थे और वहीं इन्होंने ये गैंग बनाया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------