चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Vaccine for Children : कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए Co-Vaccine के एमरजैंसी यूज को मंजूरी मिलने साथ ही PGI में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों की Vaccination शुरू होने जा रही है। Covishield Vaccine Trial की प्रिंसिपल इनवैस्टीगेटर और PGI School of Public Health की प्रो. मधु गुप्ता मुताबिक इस उम्र ग्रुप के बच्चों Co-Vaccine की 2 डोज दीं जाएंगी। पहली और दूसरी डोज में 28 दिनों का अंतर रहेगा। उन्होंने बताया कि को-वैक्सीन की FKC काफी बेहतर है। अब तक जितने नतीजे देखेंगे वह काफी अच्छे हैं, जिसके आधार पर इस को मंजूरी दी गई है। ऐसे में माता-पिता को किसी तरह का डर नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Children Die Due to Smoke – जानलेवा हुआ अंगीठी जलाकर सोना, 3 बच्चों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर,
वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। कोविड के मामले जिस तरह अधिक रहे हैं, उसे देखते हुए वैक्सीन इस समय बहुत जरूरी हो गई है। यदि वैक्सीन लेने के बाद बच्चों को कोविड होता भी है तो उसकी गंभीरता इसके साथ कम की जा सकेगी। मौजूदा समय में सभी स्कूल-कालेज खुल गए हैं। बच्चे वैक्सीन लगवाएंगे तो इसकी गंभीरता कम होगी। इसके साथ ही वह अपनी रुटीन की ऐक्टिविटी बिना डर के कर सकेंगे। Beneficiary Covin APP में वह अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। PGI Advance Pediatric Center में बच्चों के Vaccination प्रोग्राम का सैंटर बनाया गया है। 60 साल और उससे ऊपर लगेगी प्रिकॉशन डोज जनवरी 2022 को Vaccination प्रोग्राम शुरू हुए एक साल हो जाएगा।
Vaccine for Children : ऐसे में Health Care Workers and Front Line Workers को भी प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज देने की तैयारी कर ली गई है। 10 जनवरी से शहर में हैल्थ केयर वर्कर्ज और फ्रंट लाईन वर्कर्ज मिलना शुरू हो जाएगा। डा. शहिद ने बताया कि हैल्थ केयर वर्करज़ और फरंटलाईन वर्करज़ और 60 साल और उस से पर के उन लोगों, जिन को कोई बीमारी है, को प्रिकॉशन डोज़ देना अजय ज़रूरी है। हैल्थ केयर वर्कर्ज और फरंटलाईन वर्कर्ज का कोविड मरीजों के साथ संपर्क सीधा है। इसलिए भी बूस्टर अहम है, जिससे उनके इन्फेक्शन रिस्क को कम किया जा सके। वहीं 60 साल से पर के कोमोरबिटीज (जिन को किसी तरह की बीमारी भी है) लोगों को सेफ्टी इस के साथ मिल सकेगी।