अबोहर (वीकैंड रिपोर्ट) : Children Die Due to Smoke : नजदीकी गांव अजीत नगर सीड फार्म में दम घुटने से तीन मासूम बच्चों की दुखद मौत हो गई। बच्चों के माता-पिता की हालत गंभीर होने पर उन्हें फरीदकोट रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार कृष्ण व राधा अपने तीनों बच्चों के साथ कमरे में सोए हुए थे।
यह भी पढ़ें : Free Bus Facility to Students – CM चन्नी ने कॉलेज विद्यार्थियों को दिया तोहफा, मिली फ्री बस सुविधा
उन्होंने ठंड से बचने के लिए कोयले की अंगीठी जलाई थी। इस कारण कमरे के अंदर आक्सीजन की कमी के कारण तीनों बच्चों 7 वर्षीय पूजा, 5 वर्षीय दीपा व 2 वर्षीय पूनम की मौत हो गई। पिता कृष्ण व माता राधा की हालत गंभीर होने पर उन्हें फरीदकोट रेफर किया गया है।
Children Die Due to Smoke : घटना का पता सुबह पड़ोसियों को चला तो उन्होंने शहर की समाजसेवी संस्था नर सेवा समिति को दी जिनके सदस्य मौके पर पहुंचे व सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। कृष्ण यहां पर एक पोल्ट्री फार्म में काम करता है और परिवार समेत वहीं रहता है।