चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): जीरकपुर-ढकोली-पंचकूला फ्लाईओवर पर गुरूवार को उस समय भयानक हादसा घटा, जब एक स्कॉर्पियो कार की क्रेन के साथ भयानक टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। फिलहाल हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए चालक को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
हादसा इतना भयानक था कि क्रेन के आगे के ब्लेड युवक के शरीर के अंदर घुस गए, जिसको देखने वालों की रूह कांप उठी। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को सड़क से हटाया। फिलहाल पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।