चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): Surendra Singh Yadav became DIG of BSF : गृह मंत्रालय ने चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र सिंह यादव को सीमा सुरक्षा बल में उप महानिरीक्षक (DIG) के पद पर नियुक्त किया है। सुरेंद्र सिंह यादव 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। गृह मंत्रालय ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है। आदेश में यादव को तुरंत अपने नए पद पर ज्वाइन करने के लिए कहा गया है। लेकिन, कई आईपीएस अधिकारियों को यह खबर पहली बार में मजाक लगी। उन्हें लगा कि यह अप्रैल फूल का प्रैंक है।
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में पुलिस महानिदेशक (DGP) की तुलना में एक डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) काफी जूनियर होता है। एक DGP एक राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में सर्वोच्च रैंकिंग वाला अधिकारी होता है, जिसके हाथ में पूरी पुलिस फोर्स की कमान होती है जबकि DIG एक मिड लेवल का अधिकारी होता है, जो आमतौर पर एक विशिष्ट रेंज या सेक्टर का प्रभारी होता है। सीनियरिटी के हिसाब से देखें, तो एक DGP आमतौर पर 30+ साल का अनुभवी अधिकारी होता है, जबकि एक DIG लगभग 14-18 साल की सेवा में होता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------