चंडीगढ़ : विवादित पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला एक और विवाद में घिर गए हैं। मूसेवाला के खिलाफ पंजाब पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक और एफआआर दर्ज की है। अपने नए गाने ‘संजू’ में हिंसा और गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोपों में सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ यह तीसरी एफआइआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि मूसेवाला को मिली अग्रिम जमानत को रद करवाने के लिए पुलिस अब पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर करेगी।
ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के निदेशक एडीजीपी अर्पित शुक्ला के अनुसार मूसेवाला के खिलाफ मोहाली में दूसरी बार एफआइआर दर्ज की गई है। यह एफआइआर उसके गाने संजू के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है। एडीजीपी शुक्ला के अनुसार इस बात की पुष्टि हो गई है कि मूसेवाला का नया गाना संजू उसके अपने यूट्यूब चैनल से ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। इस गाने में मूसेवाला ने अपने ही खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट में दर्ज की गई एफआइआर के संबंध में अभद्र टिप्पणी की है।
वीडियो में मूसेवाला के खिलाफ दर्ज एफआइआर के न्यूज क्लिपिंग को फिल्म अभिनेता संजय दत्त के खिलाफ दर्ज की गई एफआइआर की न्यूज क्लिपिंग के साथ जोड़कर दिखाया गया है, जो बाद में इस मामले में सजा काट चुके हैं। एडीजीपी शुक्ला के अनुसार यह गाना अवैध हथियार रखने और एफआइआर दर्ज होने को प्रोत्साहित करने की भावना व्यक्त करता है।
इस गीत पर गत दिवस ओलंपियन एसपी अवनीत सिद्धू ने भी ऐतराज जताया था। अर्जुन अवार्डी एसपी अवनीत सिद्धू ने कहा था कि रिलीज होने वाले पंजाबी गीतों के लिए सेंसर बोर्ड बनाया जाना चाहिए। जिसका जो भी दिल करता है, वह गीत रिलीज कर देता है। गायक सिद्धू मूसेवाला गीत में कहा है कि अकेला वही मर्द होता है, जिस पर केस दर्ज होते हैं। यह आपत्तिजनक है।
अवनीत सिद्धू ने कहा कि गायकों को चाहिए कि वे युवाओं को समझाएं न कि इन हथियारों का उपयोग अपना बडप्पन दिखाने के लिए करें। गायकों को अपने गीतों का विषय राइफल रखने के बजाए देश के शूरवीर योद्धाओं पर रखना चाहिए। विभिन्न क्षेत्रों में अहम स्थान प्राप्त करने वाले असली हीरों को ही अपने गीतों में हीरो बनाना चाहिए।