
Chandigarh liquor found in Mohali’s dhabas, dhaba operator caught doing home delivery
मोहाली (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab News : पंजाब सरकार की पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार और गुरुवार रात मोहाली में कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान होटल और ढाबों पर फोकस रहा, जहां चंडीगढ़ में बिकने वाली शराब जब्त की गई। पुलिस ने कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है। एक ढाबा संचालक रात 12 बजे के बाद शराब की होम डिलीवरी करता मिला।

अधिकारियों ने बताया कि जहां छापेमारी की गई, वहां बाहर रखे जनरेटर में शराब रखी गई थी और रात 12 बजे के बाद सप्लाई की गई। अधिकारियों ने कहा कि इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले पंजाब पुलिस ने नाके पर शराब से भरा ट्रक काबू किया था। उससे से 550 शराब की बोतलें बरामद हुई। जो कि सप्लाई होने के लिए हरियाणा और अन्य राज्यों में जा रही थी। इस दौरान ट्रक चालक और कंडक्टर को काबू किया गया था। दोनों ही राजस्थान के रहने वाले थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











