चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में शुक्रवार को कोविड-19 से 50 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 3,501 हो गई है और 1,071 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,16,213 हो गई है। सरकार के एक मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अमृतसर में आठ लोगों की, गुरदासपुर और लुधियाना में छह-छह लोगों की, फिरोजपुर, होशियारपुर और संगरूर में चार चार लेागों की तथा फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में तीन-तीन लोगों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई।
फाजिल्का, जालंधर, मोगा और एसबीएस नगर में दो-दो तथा बठिंडा, फरीदकोट, कपूरथला और मोहाली में एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस से हुई है। जिन जगहों से महामारी के नए मामले सामने आए हैं उनमें अमृतसर (134), मोहाली (131), जालंधर (128), लुधियाना (111) और पटियाला (91) शामिल हैं। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के 14,935 रोगियों का इलाज चल रहा है।
शुक्रवार को ठीक होने के बाद कोरोना वायरस के 1,840 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 97,777 हो गई है। राज्य में अब तक 19,02,976 नमूने जांच के लिए लिये भेजे जा चुके हैं।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------