चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Congress Dispute : Punjab Congress में जारी विवाद को खत्म करने की कवायद तेज हो रही है. खबर है कि CM Captain Amarinder Singh जल्द ही Delhi पहुंचकर Congress High Command से मुलाकात करेंगे. इस दौरान Navjot Singh Sidhu को लेकर बड़ी चर्चा की उम्मीद की जा रही है. हाल ही में Sidhu ने पार्टी के Former President Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra और Interim President Sonia Gandhi से मुलाकातें की थी.
कैप्टन ने यह कदम सिद्धू का सामना करने के लिए उठाया है
CM के करीबी ने बताया कि इस Meeting की तारीख अभी तय नहीं हुई है. बैठक में पार्टी के अंदर चल रही कलह को खत्म करने के लिए Sidhu को बड़ी जिम्मेदारी देने के Formulas पर बात होगी. Sidhu की गांधी भाई-बहन के साथ मुलाकात के बाद अनुमान लगाए जा रहे थे कि उन्हें राज्य में Publicity Committee का प्रभारी बनाया जा सकता है या Selection Committee में शामिल किया जा सकता है. Current Pradesh Congress Committee के प्रमुख Sunil Jakhar को बदला जा सकता है. Captain ने हाल ही में ‘Lunch Diplomacy’ के जरिए Party High Command तक संदेश पहुंचा दिया है. भोजन कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा था कि राज्य में पार्टी का नेतृत्व करने के लिए हिंदू नेता को मौका दिया जाना चाहिए. Captain ने यह कदम Sidhu का सामना करने के लिए उठाया है.
सिद्धू को दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी
Punjab Congress Dispute : Punjab Government में मंत्री और बड़े Hindu leader, former Union Minister और एक सांसद प्रदेश पार्टी में Top Rank की दौड़ में आगे बने हुए हैं. ‘Sidhu को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. Captain और Top Leadership की मुलाकात के बाद चीजें और साफ हो जाएंगी. Captain Amarinder Singh, Sidhu के लिए Deputy CM और प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाने को लेकर बातचीत के लिए तैयार हैं.’ उन्होंने कहा, ‘Top Leadership Capt. को भरोसे में लेने के बाद ही कोई फैसला लेगा.’ Sidhu से पहले Rahul Gandhi के साथ Punjab Congress के कई बड़े नेताओं ने चार दिनों तक Marathon Meeting की थीं. पंजाब में अगले साल Assembly Elections होने हैं. ऐसे में पार्टी इस मुश्किल से उबरने की कोशिश में है. प्रदेश स्तर पर पार्टी में जारी कलह का असर चुनावों पर हो सकता है. कांग्रेस से इसे सुलझाने के लिए तीन सदस्यीय समिति भी तैयार की थी.