चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : New decisions of Punjab Govt : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में बुधवार को कैबिनेट बैठक की गई। इस बैठक में धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को 1500 रुपए प्रति एकड़ की सहायता राशि देने को भी हरी झंडी दे दी गई है। सरकार ने राज्य में पटवारियों की कमी को पूरा करने के लिए सेवानिवृत्त पटवारी को एक साल के लिए नियुक्त करने का भी फैसला लिया है। इसके अलावा पंजाब कैबिनेट ने शहीदों के परिवारों को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने के वादे को अमलीजामा पहना दिया है।
यह भी पढ़ें : Farmers Protest Chandigarh Mohali – प्रदर्शन जारी, चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर सिंघु बॉर्डर जैसा हाल, किसानों ने YPS चौक पर बिताई रात
किसानों को 1500 रुपए प्रति एकड़ की सहायता
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों से अपील की है कि वे वैकल्पिक फसलों को अपनाकर बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधन पानी को बचाएं। किसानों को धान की सीधी बिजाई (डी.एस.आर) के लिए प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने 1500 रुपए प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया था। इस फैसले को भी कैबिनेट में हरी झंडी दे दी गई है।
New decisions of Punjab Govt : शहीद के परिवार को मिलेगा 1 करोड़
सीएम भगवंत मान ने शहीदों को परिवारों को दी जाने वाली आर्थिक मदद को बढ़ाने का ऐलान किया था। उन्होंने मदद की राशि को 1 करोड़ रुपए करने की बात कही थी। कैबिनेट की बैठक में अब इस घोषणा को मंजूरी दे दी गई है। सीएम भगवंत मान ने हाल ही में शहीद सूबेदार हरदीप सिंह के परिवार के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी।
पटवारियों को दोबारा रोजगार
राज्य में पटवारियों की भारी कमी को देखते हुए सरकार ने सेवानिवृत्त पटवारियों की खाली पदों पर नियुक्ति करने के फैसले पर भी मुहर लगाई है। ये भर्तियां एक साल के लिए होंगी। सरकार का कहना है कि जब तक 1092 पटवारियों की नियुक्ति के बाद उनकी ट्रेनिंग पूरी नहीं हो जाती, तब तक ईमानदार सेवानिवृत्त पटवारियों की सेवा ली जाएगी। लेकिन इन पटवारियों की उम्र 64 साल से अधिक नहीं होगी।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------