चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Majithia Bail Update : ड्रग मामले में फंसे शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को सुप्रीम कोर्ट (SC) से बड़ी राहत मिली है। जानकारी के अनुसार मजीठिया की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट (SC) ने 23 फरवरी तक रोक लगा दी है। कोर्ट ने उन्हें चुनाव प्रचार करने की अनुमती दे दी है।
यह भी पढ़ें : CM Face of Congress – कौन होगा कांग्रेस का CM चेहरा, सोनिया गांधी ने संभाला मोर्चा
Majithia Bail Update : अकाली दल और मजीठिया के लिए राहत की खबर है। मजीठिया अमृतसर पूर्व से नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ चुनाव मैदान में आ रहे हैं। 20 दिसम्बर को मजीठिया के खिलाफ मोहाली में केस दर्ज किया गया था। इसी के चलते मजीठिया को 10 जनवरी को अंतरिम जमानत मिल गई थी परंतु उसके बाद आज हाईकोर्ट ने मजीठिया की जमानत याचिका रद्द कर दी जिसके बाद मजीठिया को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच (crime branch) अपनी दबिश तेज कर दी।