जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : K.S Makhan Arrested : कनाडा के सरी से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। पंजाबी गायक और अदाकार केएस मखन को पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक़ गायक केएस मखन पर नाजायज़ हथियार रखने के आरोप हैं।
यह भी पढ़ें : Ban on Gippy Grewal – गायक व एक्टर Gippy Grewal को पाकिस्तान जाने से रोका, जाने वजह
K.S Makhan Arrested : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सरी की पुलिस केएस मखन को हथकड़ी लगाए ले के जाती दिख रही है। गायक केएस मखन के पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि उन्हें जमानत मिल गयी है और वे थोड़ी देर में जेल से रिहा हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि केएस मखन से कोई नाजायज़ असला नहीं मिला है।