
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Grant scam in PGI : PGIMER चंडीगढ़ के प्राइवेट ग्रांट सेल में गरीब मरीजों के सरकारी पैसे का बड़ा घोटाला सामने आया है। CBI ACB चंडीगढ़ ने करीब 1.14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में रेगुलर केस दर्ज किया है। इसमें रिटायर्ड एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट धर्म चंद और पांच अनस्किल्ड कर्मचारियों समेत करीब 9 आरोपियों को नामजद किया गया है। CBI के मुताबिक, साल 2020 से 2024 के बीच PGI के कुछ अधिकारियों और कॉन्ट्रैक्टर कर्मचारियों ने प्राइवेट लोगों और फार्मास्युटिकल कंपनियों के साथ मिलीभगत करके धोखाधड़ी की। जांच में पता चला कि मरीजों की फाइलें डिलीट कर दी गईं, नकली डिपेंडेंट दिखाकर पर्सनल अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए और मौत के बाद भी दवा के बिल पास किए गए।
इस मामले में PGI के पुराने और मौजूदा कर्मचारियों, एक फोटोकॉपी दुकान के मालिक और कुछ दवा सप्लायर के नाम शामिल हैं। CBI ने IPC और प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











