चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Finance Minister Announcement : पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने किये बड़े एलान। पंजाब विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि राज्य में सड़क हादसे का शिकार हुए हर व्यक्ति को फरिश्ते स्कीम के तहत बचाया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें : AAP Introduce Fisrt Budget – AAP सरकार का पहला बजट पेश, पढ़ें बजट की मुख्य बातें
Finance Minister Announcement :
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि दिल्ली में फरिश्ते स्कीम की तर्ज पर पंजाब में एक स्कीम शुरू की जाएगी, जिस तहत कोई भी सड़क हादसे के पीड़ित को ले जाकर अस्पताल में दाखिल करवा सकता है। सड़क हादसों के पीड़ितों का मुफ्त इलाज किया जाएगा और सारा खर्च पंजाब सरकार द्वारा उठाया जाएगा। सहायता करने वाले को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
लोगों को सेहत सुविधा देने के लिए किए ऐलान
पंजाब के लोगों को सेहत सुविधा देने के लिए बजट पेश करते हुए खजाना मंत्री हरपाल चीमा की तरफ से बड़े ऐलान किए गए।चीमा ने कहा कि लोगों की सेहत सुविधा देने के लिए इस साल 117 मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे और 15 आगस्त 2022 तक ऐसे 75 मोहल्ला क्लीनिक कार्यशील हो जाएंगे। सरकार पंजाब के लोगों को सेहत संभाल सेवा घर-घर तक यकीनि बनाने में यकीन रखती है। उन्होंने कहा कि हम दूर-दूर रहने वाले लोगों तक डॉक्टरी देखभाल का विस्तार करने के लिए दृढ़ वचनबद्धता रखते हैं तांकि जो नागरिक एक सम्मानजनक जीवन जीने की इस बुनियादी जरूरत का खुद को हकदार महसूस करें।