अमेरिका (वीकैंड रिपोर्ट)- Tractor Trailer Found Dead Bodies : अमेरिका के टेक्सास प्रांत में एक ट्रैक्टर-ट्रेलर में 46 प्रवासी मृत मिले हैं। शवों से भरा ट्रैक्टर-ट्रेलर सैन एंटोनियो के दक्षिण पश्चिम में मिला है। सैन एंटोनियो के केसैट टेलीविजन ने दक्षिण टेक्सास में प्रवासी तस्करी के दौरान इन लोगों के मारे जाने की सूचना दी। अमेरिकी मीडिया के हवाले से समाचार एजेंसी एएफपी ने यह खबर दी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शवों से भरा यह वाहन सैन एंटोनियो शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में एक दूरदराज के इलाके में रेल की पटरियों के पास पाया गया।
यह भी पढ़ें : Firing in Pathankot – पठानकोट में जवान ने अपने ही साथियों को मारी गोली, दोनों सैनिकों की मौत
Tractor Trailer Found Dead Bodies :
सैन एंटोनियो पुलिस ने अभी इस बारे में आधिकारिक बयान नहीं दिया है। सैन एंटोनियो में मैक्सिकन जनरल वाणिज्य दूतावास ने कहा है कि महावाणिज्य दूत रूबेन मिनुट्टी मौके पर रवाना हो गए हैं। मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड ने कहा है कि पीड़ितों की राष्ट्रीयता अभी पता नहीं चली है। एब्रार्ड ने ट्वीट किया,’टेक्सास में त्रासदी। प्रवासियों की मौत बंद ट्रेलर में दम घुटने से होने की आशंका है। मैक्सिको के वाणिज्य दूत घटना स्थल की ओर रवाना हो चुके हैं। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना।